कोयलांचल में इस साल दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की तैयारी है. स्टील गेट, भूली सहित शहर की बड़ी दुर्गा पूजा कमेटियों के पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है. कहीं 18 लाख, तो कहीं 25 लाख रुपए की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि ज्यादातर समितियों ने अभी पंडाल की थीम का खुलासा नहीं किया है. कारीगर व मजदूर ढांचा तैयार करने में जुटे हुए हैं. शहर में छोटी-बड़ी करीब 430 पूजा कमेटियां हैं. दो साल बाद होने जा रहे सामूहिक आयोजन को लोकर लोगों में काफी उत्साह है. वहीं, दुर्गा पूजा समितियां भी दो साल की कमी पूरी करने में जुटी हुई हैं. बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो साल दुर्गापूजा का आयोजन नहीं हो पाया था. कुछ जगहों पर सिर्फ सांकेतिक पूजा हुई थी.
स्टील गेट में 85 फीट ऊंचा बनेगा पंडाल
स्टील गेट पूजा समिति के सचिव प्रेम मंडल ने बताया कि इस बार दुर्गापूजा का भव्य आयोजन होगा. समिति ने 25 लाख रुपए से अधिक खर्च करने का बजट बनाया है. 85 फीट ऊंचा व 110 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. निर्माण बीते 18 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है. पंडाल बनाने में करीब 45 दिन का समय लगेगा. हालांकि समिति ने अभी तक पंडाल के थीम का खुलासा नहीं किया है. पंडाल से लेकर प्रतिमा भी इको फ्रेंडली बनाई जा रही है. मां की प्रतिमा व पंडाल निर्माण के लिए कारीगर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से बुलाए गए हैं.झारखंड मैदान में 45 फीट ऊंचा बन रहा पंडाल
धनबाद ब्लॉक के समीप झारखंड मैदान में भव्य पंडाल में शक्ति देवी मां दुर्गा विराजेंगी. पंडाल की ऊँचाई 45 फीट व चौड़ाई 80 फीट होगी. दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मनोज मालाकार ने बताया कि इस बार पंडाल नाइजीरिया फिश थीम पर बन रहा है. मां की प्रतिमा भी इसी तर्ज पर होगी. कुल 18 लाख रुपए का बजट बनाया गया है. पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. पंडाल में मल्टी कलर की लाइटों का इस्तेमाल किया जाएगा.मनईटांड़ पानी टंकी के पास होगा भव्य आयोजन
वर्ष 2001 से लगातार चर्चा में रही मनईटांड़ पानी टंकी नवयुवक संघर्ष समिति ने इस बार भी भव्य दुर्गापूजा करने की तैयारी की है. पूजा समिति के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि इस बार 3.5 लाख की लागत से 33 फीट ऊंचा व 25 फीट चौड़ा पंडाल बन रहा है. उन्होंने बताया कि जगह कम रहने के बावजूद इस बार दुर्गोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी है. मनईटांड़ पानी टंकी दुर्गा पूजा समिति कई बार प्रथम पुरस्कार जीत चुकी है. आकर्षक कलाकृति के लिए पिछले 21 वर्षो से पुरस्कार जीतती रही है. इस बार भी कम लागत में कुछ अलग और बेहतर करने की योजना है. समिति ने अभी तक पंडाल की थीम का खुलासा नहीं किया है.भूली बी ब्लॉक में पंडाल के ऊपर 40 फीट का भाला आकर्षण
भूली बी ब्लॉक में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार मिंटू ने बताया कि इस बार 100 फीट ऊंचा और 100 फीट चौड़ा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल के ऊपरी हिस्से में 40 फीट लंबा भाला मुख्य आकर्षण होगा. पंडाल व प्रतिमा निर्माण पर 12 लाख रुपए खर्च होंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deadly-attack-on-ips-alok-priyadarshi-commandant-of-zap-3-accused-arrested/">धनबाद:जैप तीन के कमांडेंट IPS आलोक प्रियदर्शी पर जानलेवा हमला,आरोपी हुआ गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment