Kolkata : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रविवार को स्पाइसजेट का एक विमान काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले तूफान में बुरी तरह से फंस गया. पायलट किसी तरह तूफान में जहाज को एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने में सफल रहे, इसके बावजूद विमान के हिचकोले खाने से करीब 40 यात्री घायल हो गए, जिसमें 12 की स्थिति गंभीर बताय़ी जा रही है. स्पाइसजेट का यह विमान मुंबई से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरा था.
इसे भी पढ़ें – आदित्यपुर: आदित्यपुर विकास समिति मजदूरों के उत्थान के लिये काम करे, टाटा वर्कर्स यूनियन करेगी सहयोग-नितेश राज
विमान कुछ सेकंड के लिए हवा में ही रुक गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पाइसजेट का विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले काल बैसाखी तूफान में फंस गया. तूफान में फंसा विमान कुछ सेकंड के लिए हवा में ही रुक गया. जिसके बाद विमान के केबिन का सामान गिरने लगा और इसकी वजह से विमान में सवार 40 यात्री घायल हो गए. जिसके बाद पायलट ने किसी तरह विमान की लैंडिंग करायी. लैंडिंग के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी रानीगंज अस्पताल ले जाया गया. जहां 12 की हालत गंभीर बनी हुई है. अन्य 30 घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस हादसे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करके दुख जताया है.
Extremely distressed to hear this.. Relieved there isn’t any fatality & severely injured passengers have been taken to the hospital
@flyspicejet Mumbai-Durgapur flight suffers severe turbulence; several passengers injured, hospitalisedhttps://t.co/8V0gPxSzWz
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 1, 2022
स्पाइसजेट एक्सप्रेस ने हादसे पर दुख जताया है
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट संख्या SG-945 ने मुंबई से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी थी. स्पाइसजेट एक्सप्रेस ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि हम घायलों को हर संभव इलाज सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. . सभी घायलों का उपचार रानीगंज के अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए लगभग सभी यात्रियों को सिर में चोट आई है.
इसे भी पढ़ें – 6 माह पहले बनी कंपनी के हाथ बिक गयी सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर सेवा कंपनी पवनहंस