Search

20 घंटे के दौरान एक ही लैब ने दी एडीजी अभियान की दो अलग कोरोना जांच रिपोर्ट

Ranchi: 20 घंटे के दौरान एक ही लैब ने एडीजी अभियान संजय लाटकर की दो अलग-अलग कोरोना जांच रिपोर्ट दी है. रांची की एक लैब ने पहले एडीजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव दी और 20 घंटे के बाद उसी लैब ने दोबारा जांच कर उनकी निगेटिव रिपोर्ट दी है.

तीन जनवरी को आरटीपीसीआर जांच कराई थी

एडीजी ने बीते तीन जनवरी को अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई थी. जांच में वे कोरोना पॉजिटिव निकले. उन्होंने चार जनवरी को सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी शुरू कर दी.  उनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था. इसके बावजूद उन्होंने अपने सहयोगी साथियों और अधिकारियों को सूचना दे दी कि जो भी उनके संपर्क में रहे हैं, वे अपनी सावधानी बरतनी शुरू कर दें. इसे भी पढ़ें-एक्शन">https://lagatar.in/administration-in-action-goods-confiscated-in-sakchi-11500-fine-recovered-from-15-shops-in-jugsalai/">एक्शन

में प्रशासन, साकची में जब्त किया सामान, जुगसलाई में 15 दुकानों से 11500 वसूला जुर्माना

एडीजी ने अपनी बहन को भेजी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, एडीजी अपनी बहन को अपनी रिपोर्ट भेजी. उनकी बहन डॉक्टर हैं. उनकी बहन ने उक्त जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाया और बताया कि उस रिपोर्ट पर तो उम्र 36 साल बताया गया है, जो गलत है. जिसके बाद एडीजी ने फिर उस लैब के डॉक्टर से बात की और दोबारा आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया. दोबारा जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. दूसरी रिपोर्ट पहली रिपोर्ट से महज 20 घंटे के भीतर आई है. इसे भी पढ़ें-नीतिगत">https://lagatar.in/koderma-fire-broke-out-in-the-engine-of-a-goods-train-major-accident-averted/">नीतिगत

निर्णय लेने में विफल रही राज्य सरकार : विनोद सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp