Ranchi: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को रोकने और संक्रमण से बचाव के लिए जहां लोग घरों में महफूज हैं. वहीं कोविड को लेकर लोगों को मदद करने के लिए आदिवासी युवा कोविड रैपिड हेल्पलाइन शुरू कर लोगों को मदद करने का काम कर रहे हैं. यह हेल्पलाइन आदिवासी संगठनों के युवाओं की ओर से संचालित की गयी है. इसमें ऑनलाइन डॉक्टर सलाह,वैक्सीन सेंटर, कोविड जांच केन्द्र सहित अन्य सेवाओं की जानकारी दी जा रही है. जिससे इस विकट परिस्थिति में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाई जा सके.
हेल्पलाइन को चार समय सारणी में संचालित गया है
सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक संचालित होता है. टीम में शिफ्ट के मुताबिक, प्रवीण टूडू, विपीन टोप्पो, आकाश तिर्की, प्रतीत कच्छप, कृष्णा लकड़ा, चंद्रिका सरदार, गोविंद टोप्पो और रामकृष्णा मुर्मू जैसे युवा सहयोग दे रहे हैं. युवा आने वाले फोन कॉल्स के जरिए अन्य लोगों की मदद से जरूरतमंद, संक्रमित परिवारों और लोगों तक मदद करने का काम कर रहे हैं.
रैपिड हेल्पलाइन नंबर : 8581988427/ 7491048423 / 8340758401/ 8092506833 / 8340318993/ 6200100413 / 6200368952/ 9570964983 माध्यम से सहायता-परामर्श कि जा सकते हैं.
इसके मुख्य कोऑर्डिनेटर कृष्णा लकड़ा ने बताया कि यह पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक बंधु तिर्की के संरक्षण और विशेष सहयोग से आदिवासी युवाओं की ओर से संचालित किया गया है. बंधु तिर्की इन युवाओं को उत्साहित करते हुए इनकी मदद कर रहे हैं. साथ ही नि:शुल्क चिकित्सकीय सहायता-परामर्श के लिए डॉ रोबिन मुर्मू, डॉ ज्योति मरांडी, डॉ रजनी कुजूर, डॉ डेवनिश खेस, डॉ बी हेम्ब्रोम, डॉ अजय कुमार बाखला सहित अन्य चिकित्सक भी सहयोग कर रहे हैं.