Search

सीताहरण के दौरान मंच पर रावण को आया हार्ट अटैक, मौत

Ayodhya  : यूपी के अयोध्‍या में रामलीला मंचन के दौरान रावण का रोल निभा रहे कलाकार की मौत हो गई. सीताहरण का सीन फिल्‍माने के दौरान ही मंच पर कलाकार को हार्ट अटैक आया और तुरंत उसकी मौत हो गई. घटना होते ही मंच पर और नीचे बैठे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना अयोध्‍या जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र के ऐहार गांव में घटी. बता दें कि रुदौली के ऐहार गांव में पिछले 46 साल से नवरात्रि में रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है. बीते 10 साल से गांव के ही पतिराम रावण का रोल अदा कर रहे थे. बीते रविवार की रामलीला मंचन के दौरान सीता हारण की योजना बना रहे रावण का किरदार निभा रहे पतिराम अचानक मंच पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. Read More : बार‍िश">https://lagatar.in/faith-heavy-on-rain-complete-preparation-of-jsca-corporation-fired-300-personnel/">बार‍िश

पर आस्‍था भारी, जेएससीए की मुकम्‍मल तैयारी, निगम ने 300 कर्मियों को निकाला, 20,498 राशन कार्ड रद्द समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें केवल अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में
Read More : 1000">https://lagatar.in/1000-cr-concrete/">1000

करोड़ के कंक्रीट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp