Ranchi : कोरोना काल में माओवादी, उग्रवादी और अपराधिक संगठनों के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर जान पर से मारने की धमकी जा रही है. पिछले पांच दिनों के दौरान राज्य के अलग- अलग जिले में सरकारी अधिकारी और कारोबारी से रंगदारी मांगने की पांच घटनाएं सामने आई है. जिनमें भाकपा माओवादी, उग्रवादी और अपराधिक संगठनों के द्वारा रंगदारी की मांग की गई है.
जानिए कब किससे मांगी गई रंगदारी
3 जून: लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू स्थित पेट्रोल पंप संचालक लाल आशीष नाथ शाहदेव से टीएसपीसी उग्रवादी ने व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग के जरिये दो लाख की रंगदारी की मांग की है. वीडियो कॉलिंग में हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी है.
2 जून: पलामू जिले के मनातू बीडीओ नित्यानंद दास से नक्सली संगठन ने लेवी की मांग की है.नित्यानंद दास ने बताया कि दो जून की देर शाम उन्हे एक नये नंबर से फोन आया. फोन करने वाला खुद का नाम नगीना जी बता रहा है. बीडीओ ने कहा कि नगीना जी खुद को TSPC नामक नक्सली संगठन का सदस्य बताते हुए कहा कि संगठन को चलाने के लिए सहयोग राशि के तौर पर मुझे लेवी चाहिए.
2 जून: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित केला रीपिनिंग चैंबर के मैनेजर से PLFI के नाम पर मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर केला चैंबर को उड़ाने की धमकी दी गई है. नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित केला चैंबर के मैनेजर साहिल खान उर्फ रोमी से PLFI के नाम पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है.
1 जून: लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पिकेट के पास स्थित राधा-चेन्नई के क्रशर में की गई गोलीबारी की जिम्मेवारी अमन साहू और मयंक सिंह गिरोह ने ली. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस को मौके से हस्तलिखित पर्चा मिला था. जिसमें लिखा है कि अमन साहू बॉस से बिना मैनेज के कोयला खनन, परिवहन और कोयला का उठाव कर रहे कंपनी के लोगों का अंजाम मौत होगा.
31 मई: रांची जेल में बंद शूटर अमन सिंह के नाम पर जमीन कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई. व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नम्बर से दो मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि-“कुख्यात अमन सिंह गैंग का साथी छोटू सिंह बोल रहा हूं. तुमको 50 लाख तैयार रखना है. अमन सिंह का आदेश है. गैंग में सहयोग करने के बाद तुम्हें कोई परेशानी नहीं होगी. इसका जिम्मा अमन सिंह गैंग लेता.
30 मई: तमाड़ के पूर्व बीडीओ राहुल कुमार से माओवादी संगठन के एरिया कमांडर एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी के नाम पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. इस संबंध में राहुल कुमार ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें –रांची : जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार