Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन बजट पर चर्चा के दौरान शेरो-शायरी का दौर चला. हेमलाल मुर्मू बजट के समर्थन में बोलते हुए कहा कि ऐतिहासिक और समावेशी बजट है. जो पिछले वर्ष की तुलना में13 फीसदी अधिक है. कहा ….. ये सफर आसान नहीं है, हौसले बुलंद हैं…झारखंड के इस सफर में हम आगे हैं. इस सीपी सिंह ने कहा कि सदन के अंदर काफी दिनों के बाद हेमलाल मुर्मू का भाषण सुनने को मिल रहा है.
इस पर हेमलाल मुर्मू ने कहा कि…सफर में धूप तो होगी… चल सको तो चलो…. सभी हैं भीड़ में तुम निकल सको तो निकलो…. इस पर इरफान अंसारी ने कहा कि गुलाम थे तो हम सब हिंदुस्तानी थे… आजादी ने हम सबको हिंदू-मुसलमान बना दिया. फिर हेमलाल ने कहा कि अगर कोई पति शराब पीकर घर आता है, तो उसे ठोक देना चाहिए. महिलाएं उनसे पूछती हैं कि पति को ठोक दें या नहीं. हेमलाल मुर्मू ने कहा कि उनके क्षेत्र की महिलाएं उन्हें फोन कर पूछती हैं कि उनका पति शराब पीकर घर आया है, क्या उसे ठोक दें? वह उन्हें सुझाव देते हैं कि ठोक दो.
उन्होंने कहा कि शराब से परिवार बर्बाद हो रहा है. इस भाजपा विधायक नीरा यादव ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंड में शराब बेचवा कर क्यों पति को पत्नी से पिटवा रही है. इस पर हेमलाल ने कहा कि आप महिलाओं के बीच नहीं जाती. इसलिए आपको पता नहीं. 20- से 50 हजार तक बैंक से फाइनांस करवा रहे हैं. एक-एक गांव में चार से पांच लाख जा रहा है. उसी से वे अपना कारोबार कर रही हैं.
बजट पर चर्चा का समय फिक्स
झामुमो- 92 मिनट
बीजेपी-56 मिनट
कांग्रेस-42 मिनट
राजद-12 मिनट
वामदल- छह मिनट
आजसू- 3 मिनट
जदय़ू- 3 मिनट
लोजपा- 3 मिनट
जेएलकेएम- 3 मिनट
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3