Search

केस की सुनवाई के दौरान IAS पर आग बबूला हुए जज, पूछा- कितना चाहिए कमीशन? वीडियो की हो रही चर्चा

Ranchi : झारखंड हाई कोर्ट में हुई एक सुनवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खूब चर्चा भी हो रही है. वीडियो में हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेश कुमार जज जमीन अधिग्रहण से जुड़े एक केस की सुनवाई कर रहे हैं.

 

सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित IAS अधिकारी मनोज कुमार को जमकर फटकार लगाई. दरअसल राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का फैसला लिया है लेकिन IAS अधिकारी ने उस पर आपत्ति जता दी. जिसपर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आप कौन होते हैं मुआवजे पर सवाल उठाने वाले? यह आपका क्षेत्राधिकार नहीं है.

 

अगर कमीशन चाहिए तो बताइए कितना कमीशन अब तक लिया है. जज यहीं नहीं रुके. उन्होंने सख्त लहजे में पूछा- ‘पूरे हिंदुस्तान में एक कानून चलता है, या झारखंड में अलग? यह जनता का पैसा है, इसे ऐसे बर्बाद नहीं किया जा सकता.

 

मजाक बनाकर रख दिया है प्रक्रिया का. FIR करनी पड़ी तो करेंगे. वीडियो के अंत में जज साहब ने IAS अधिकारी मनोज कुमार को कड़े लहजों में चेतावनी दी ‘या तो पूरा मामला सही तरीके से कंपाइल कीजिए, नहीं तो FIR दर्ज होगी.

 

सिर्फ एक हफ्ते का वक्त दे रहे हैं. परमीशन का बहाना मत बनाइए. जो आपके अधिकार क्षेत्र में है, वही कीजिए. भाई-भाई के बंटवारे में बंदर की तरह कूदने की जरूरत नहीं है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp