Speaking in Rajya Sabha, PM Modi says, "Today, the country is taking a sigh of relief after being freed from the clutches of Congress." pic.twitter.com/HmnQdGb2KQ
">https://t.co/HmnQdGb2KQ">pic.twitter.com/HmnQdGb2KQ
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1887471443170259125?ref_src=twsrc%5Etfw">February
6, 2025
Speaking in Rajya Sabha on motion of thanks on the President`s speech, PM Modi says, "We want to strengthen the middle class and the neo-middle class. In this Budget, we have made no tax on income up to Rs 12 lakh..." pic.twitter.com/Egtf6TlCTn
">https://t.co/Egtf6TlCTn">pic.twitter.com/Egtf6TlCTn
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1887463970975424827?ref_src=twsrc%5Etfw">February
6, 2025
कांग्रेस के कार्यकाल में लाइसेंस परमिट की व्यवस्था थी
श्री मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे. कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में लाइसेंस परमिट की व्यवस्था थी ,जिसके कारण देश विनिर्माण में पीछे हो गया और इस कारण विकास दर में भारी कमी आ गयी जिसका नाम हिंदू ग्रोथ रेट दे दिया गया.कांग्रेस का काम लटकाना, अटकाना और भटकाना रहा है
पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का काम लटकाना, अटकाना और भटकाना रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व वित्त मंत्री ने माना था कि लाइसेंस परमिट के बिना कोई काम नहीं होता और उन्होंने ये भी कहा था कि लाइसेंस परमिट बिना रिश्वत के नहीं होता है. इस सदन में कांग्रेस के एक माननीय सदस्य मौजूद हैं, जिनके पिताजी के पास खुद के पैसे थे और वो कार खरीदना चाहते थे, लेकिन 15 साल तक उन्हें कार खरीदने के लिए इंतजार करना पड़ा था, वो भी कांग्रेस के ही राज में. कांग्रेस के कालखंड में अटकाना-भटकाना और लटकाना उनकी संस्कृति बन गयी थी.कांग्रेस के पंजे से मुक्त होकर आज देश चैन की सांस ले रहा है
श्री मोदी ने कहा, कांग्रेस के पंजे से मुक्त होकर आज देश चैन की सांस ले रहा है और ऊंची उड़ान भी भर रहा है. कांग्रेस के लाइसेंस राज और उसकी कुनीतियों से बाहर निकलकर हम मेक इंडिया को बढ़ावा दे रहे हैं. आज पूरी दुनिया भारत की आर्थिक क्षमता को पहचानने लगी है, आज दुनिया हमें तेज गति से आगे बढ़ने वाले देश के रूप में देख रही है और हर भारतीय को इस बात का गर्व है. हम अपनी अर्थव्यवस्था का विस्तार कर रहे हैं12 लाख तक की आय को करमुक्त कर दिया गया
पीएम मोदी ने कहा कि हमने बहुत बड़े तबके को टैक्स से छूट देते हुए 12 लाख तक की आय को करमुक्त कर दिया. 70 साल वालों को बिना शर्त आयुष्मान योजना का लाभ दिया. आज भारत के बुजुर्गों के प्रति दुनिया में आकर्षण बढ़ा है. सबसे ज्यादा लाभ मिडिल क्लास के बुजुर्गों को मिल रहा है. एक न्यू मिडिल क्लास हमें अर्जित हुआ है. हमारा न्यू मिडिल क्लास और मिडिल क्लास की आकांक्षाएं देश की प्रगति को गति देने वाली है. हमने मिडिल क्लास के लिए एक बहुत बड़े हिस्से को टैक्स में इस बजट में जीरो कर दिया है. हमने चार करोड़ घर बनाकर गरीबों को दिए हैं जिसमें से एक करोड़ से ज्यादा घर शहरों में बने हैं.हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment