Search

धनबाद शहर की सड़कों से डस्ट होंगे गायब

Dhanbad : नगर निगम में शनिवार 29 जनवरी की शाम दो नई वाटर स्प्रिंकलर मशीनों की टेस्टिंग की गई. टेस्टिंग सफल रहा. अब ये दोनों मशीनें सड़क से धूल- गर्द हटाने का काम करेगी.  नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल क्लीयर एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत प्रदूषण की रोकथाम के लिए ये सारे उपाय किये जा रहे हैं. पहले से तीन गाडियां सडकों को से डस्ट क्लीन करने का काम कर रही हैं. धनबाद में धूल-कण की समस्या काफी है. ये मशीनें इस काम में कारगर साबित होंगी. भविष्य में और भी गाडियां निगम में खरीदी जाएंगी, ताकि सभी 55 वार्डों को प्रदूषण मुक्त कराया जा सके. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-children-living-on-footpath-will-now-get-better-life-sneha-kashyap/">धनबाद:

फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को अब मिलेगी बेहतर जिंदगी- स्नेहा कश्यप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp