Search

लातेहार: DVC ने इंडोर स्‍टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए दिये 55 लाख

Latehar: डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) की तुबेद कोल माइन ने जिला प्रशासन को इंडोर स्‍टेडियम (बैडमिंटन) के जीर्णोद्धार (रेनोवेशन) के लिए जिला प्रशासन को 55,69,288 रुपये का चेक प्रदान किया है. डीवीसी तुबेद कोल माइन के वरीय महाप्रबंधक (माइनिंग) अरविंद कुमार ठाकुर ने बुधवार को इस राशि का एक प्रतीकात्‍मक चेक अपर समाहर्ता रामा रविदास को सौंपा है. रविदास ने इस कार्य के लिए डीवीसी को धन्‍यवाद दिया है. ठाकुर ने कहा कि डीवीसी के द्वारा अपने सीएसआर गतिविधि के तहत यह चेक जिला प्रशासन को सौंपा गया है. उन्‍होंने कहा कि डीवीसी हमेशा से ही सीएसआर पॉलिसी का निर्वहन करते आया है. तुबेद कोल परियोजना क्षेत्र में नियमित स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. रोगियों को अस्‍पताल पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस क्षेत्र में दिये गये हैं. इसके अलावा कई बार दैनिक उपयोग की सामग्री व कंबलों का वितरण किया जा चुका है. बता दें कि हाल ही में डीवीसी ने तुबेद कोल माइन में चार मीलियन कोयला उत्‍पादन लक्ष्‍य को पूरा किया है. इसे भी पढ़ें – लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-rahul-gandhi-said-i-am-not-allowed-to-speak-only-the-governments-views-are-heard/">लोकसभा

: राहुल गांधी ने कहा, मुझे बोलने नहीं दिया जाता… केवल सरकार की बात सुनी जाती है…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp