Nirsa: डीवीसी प्रबंधन ने झारखंड सरकार पर बकाया राशि के भुगतान के लिए दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. डीवीसी का झारखंड सरकार पर कुल 2731 करोड़ रुपये बकाया है. 20 दिसंबर को कुमारधुबी, मुगमा, निरसा, चिरकुंडा सहित कई क्षेत्रों में बिजली कटौती में और वृद्धि की गई. कुछ क्षेत्रों में करीब 7 से 8 घंटे तो कुछ क्षेत्रों में 10 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है. बकाया राशि के भुगतान के लिए डीवीसी प्रबंधन द्वारा झारखंड सरकार से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है. परंतु भुगतान नहीं किया जा रहा है भुगतान नहीं मिलने से डीवीसी बड़े पैमाने पर लोडशेडिंग कर रहा है. डीवीसी मैथन के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब तक झारखंड सरकार की ओर से बकाया राशि का कुछ हिस्सा जमा नहीं किया जाता है, तब तक लोडशेडिंग जारी रहेगी. डीवीसी इससे पहले इन क्षेत्रों में 5 से 6 घंटे लोडशेडिंग करता था, लेकिन सोमवार से लोडशेडिंग का समय और बढ़ाया दिया गया है, जबकि झारखंड विद्युत वितरण निगम की ओर से कहा जा रहा है कि डीवीसी में मेंटेनेंस का काम चल रहा है, इसलिए बिजली बाधित है. यह भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/thieves-targeted-three-houses-in-maithon/">मैथन
में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना [wpse_comments_template]
डीवीसी ने बिजली कटौती में की वृद्धि

Leave a Comment