Dhanbad: वर्ष 2022 में भी डीवीसी व जेबीवीएनएल के बीच मान मनौव्वल का खेल जारी है. लेकिन अभी तक बात किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. जिले में हर दिन 7 से 8 घंटा बिजली कटौती जारी है. रविवार को भी सुबह से शाम 5 बजे तक साढ़े तीन घंटे बिजली गुल रही. घर का कामकाज प्रभावित रहा, इसके अलावा उद्योग धधों पर भी असर पड़ा. जेबीवीएनएल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि डीवीसी के साथ बातचीत जारी है. ढ़ाई घंटा बिजली कटौती करने की बात कही थी. कुछ दिनों तक डीवीसी अपनी बात पर कायम भी रहा. लेकिन अब फिर से किस्तों में बिजली कटौती करने लगा है. फिर भी हमलोग वैकल्पिक व्यवस्था कर अधिक से अधिक बिजली देने की कोशिश कर रहे हैं.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...