Search

कोविड को लेकर DVC कोलकाता ने जारी किये निर्देश, गाइडलाइन का पालन करें

Bermo: कोविड को देखते हुए DVC अपने कर्मचारियों को लेकर सतर्कता बरत रही है. इसके तहत डीवीसी कोलकाता के मानव संसाधन के कार्यपालक निदेशक रामकृष्ण दत्ता ने अपने कर्मियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. बताया जाता है कि बोकारो थर्मल समेत डीवीसी के विभिन्न प्रतिष्ठानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने और उनमें से कुछ के मौत हो जाने के बाद डीवीसी ने यह कदम उठाया है. भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत निर्देश जारी किया गया है.

बिहार">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-the-post-of-audit-officer-application-process-started/51155/">बिहार

लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

इस संबंध में एक पत्र डीवीसी के सभी प्रतिष्ठानों को भेजा गया है. इसमें एम–4 स्तर तक के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक रोस्टर तैयार करने का आदेश दिया गया है. इसके तहत 50 फीसदी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर रहने और 50 फीसदी को स्टैंड बाय में वैकल्पिक रूप में अपने घर पर तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. एम–5 स्तर और ऊपर के अधिकारियों को कार्यालय आने का निर्देश है.

कई अधिकारी संक्रमित

वहीं विकलांग और गर्भवती महिला कर्मचारियों को कुछ मामलों में छूट दिया गया है. बताया जाता है कि डीवीसी के बोकारो थर्मल के कई अधिकारी और कर्मचारी इन दिनों कोरोना से संक्रमित हैं. इस गाइडलाइंस के 20 से 30 अप्रैल तक या इस संबंध में अगले आदेश आने तक प्रभावी रहने की बात कही गई है.

Follow us on WhatsApp