Search

बोकारो में कोरोना को लेकर DVC ने चलाया जागरूकता अभियान

Bermo: बोकारो थर्मल में कोरोना संक्रमितों के लिए डीवीसी बोकारो द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया. बुधवार को ऑटो से माइक द्वारा बोकारो थर्मल के कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को कोविड से बचाव के साथ नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया. साथ ही कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की गयी.

वैक्सीन लेने की अपील

इस दौरान महामारी से निपटने के लिए जागरूकता संबंधी पर्चे भी बांटे गये. इस अवसर पर डीवीसी सीएसआर के वरीय प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में कोरोना का फैलाव हो रहा है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और कोरोना वैक्सीन लेने का अनुरोध किया. साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने को कहा.

नारायणपुर में लगेगा कैंप

दूसरी ओर सीओ ने कहा कि 13 मई को अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड के मुंगो, रांगामाटी, पेक, पोखरिया और नारायणपुर पंचायत भवन में विशेष कैंप लगाकर कोरोना जांच भी की जाएगी. उन्होंने लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील भी की. ताकि समय रहते संक्रमितों का पता चल सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp