Search

डीवीसी की लोडशेडिंग बदस्तूर जारी

धनबाद: राज्य में बिजली संकट गहरा गया है. डीवीसी ने झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) को दिए अल्टीमेटम के अनुसार अपने कमांड एरिया के जिलों में बिजली कटौती शुरू कर दी है. कई जिलों में चार से आठ घंटे तक विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है. इससे राज्य के छह जिलों रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद और गिरिडीह में बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है. 17 नवंबर को डीवीसी ने गणेशपुर वन और टू सर्किट में 4.30 घंटे की बिजली कटौती की. तीन किस्तों में डेढ़ से डेढ़ बजे तक बिजली कटौती किए जाने से कई इलाके में बिजली गुल रही. शहरी क्षेत्रों के बनिपत ग्रामीण इलाकों में ज्यादा बिजली कटौती की जा रही है. चास, चंदनकियारी, कसमार, पेटरवार, जरीडीह में 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है. वहीं, बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की भी खबर है. ग्रिड सब-स्टेशन शुरू होने से जेबीवीएनएल का कई हिस्सों में अपना नेटवर्क हो गया है. इस वजह से डीवीसी की बिजली कटौती की मार थोड़ी कम पड़ रही है. धनबाद में गोविंदपुर ग्रिड, चतरा व हजारीबाग में इटखोरी ग्रिड, गिरिडीह में सरिया जमुआ संचरण लाइन चार्ज होने से उपभोक्ताओं को जेबीवीएनएल के नेटवर्क से बिजली दी जा रही है. डीवीसी की बिजली कटौती की मार धनबाद शहरी क्षेत्र के भूली, नावाडीह, कतरास में दिख रही है. शहरी क्षेत्र में कांड्रा ग्रिड से बिजली आपूर्ति कर राहत पहुंचाई जा रही है. यह भी पढ़ें : फर्नीचर">https://lagatar.in/dacoity-of-twenty-five-lakhs-in-the-house-of-furniture-businessman/">फर्नीचर

व्यवसायी के घर पच्चीस लाख का डाका [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp