Search

रांची में e-KYC सप्ताह का आयोजन, पीडीएस दुकानदार घर-घर जाकर कर रहे ई-केवाईसी

Ranchi: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत पीला और गुलाबी राशन कार्डधारियों का e-KYC करने के लिए e-KYC सप्ताह का आयोजन किया गया है. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, 21 मार्च से 27 मार्च 2025 तक जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदार राशन कार्डधारियों के निवास स्थान पर जाकर e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.

31 मार्च है अंतिम तिथि

खाद्य विभाग द्वारा e-KYC की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. जिले के सभी पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे समय पर e-KYC करा लें, ताकि उनके राशन कार्ड सक्रिय रह सकें और वे सरकारी लाभ प्राप्त कर सकें. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में PDS दुकानदार घर-घर जाकर राशन कार्डधारियों का e-KYC कर रहे हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत राशन कार्डधारियों का e-KYC समय पर पूरा हो.

उपायुक्त की अपील- जल्द कराएं e-KYC

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना e-KYC करा लें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. सभी राशन कार्डधारियों से अनुरोध है कि वे अपना e-KYC जल्द से जल्द पूरा करवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. इसे भी पढ़ें – वायुसेना">https://lagatar.in/air-force-gets-good-news-american-company-is-going-to-give-the-first-engine-for-tejas/">वायुसेना

को मिली राहत भरी खबर, अमेरिकी कंपनी देने जा रही तेजस के लिए पहला इंजन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp