Search

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के निबंधन के लिए आज से ई-श्रम पोर्टल शुरू, प्रज्ञा केन्द्रों में नि:शुल्क होगा निबंधन

Jamshedpur : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आज से ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की गई है. यह पोर्टल असंगठित क्षेत्र के मजदूर, छोटे दुकानदार, सब्जी विक्रेता, फुटपाथ पर दुकान, ठेला लगाने वाले, स्वास्थ्य सहिया, सहायिका, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी सेविकाएं और वैसे सभी मजदूर जो ईएसआई एवं पीएफ की सुविधा से नहीं जुड़े हैं. वे लोग अपने-अपने क्षेत्र के नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में जाकर अपना नि:शुल्क निबंधन करा सकते हैं. श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने बताया कि इसको लेकर जिले में प्रखंडवार जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पोर्टल पर अपना निबंधन करा सकें. उन्होंने कहा कि लाभुकों को पज्ञा केन्द्र संचालकों को कोई पैसा नहीं देना है. प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को प्रति निबंधन 20 रुपए भारत सरकार देगी. निबंधन के लिए लाभुक का अपना बैंक खाता, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. निबंधन के पश्चात असंगठित क्षेत्र के मजदूर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

झारखंड असंगठित कर्मकार मृत्यु अथवा दुर्घटना सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, कौशल उन्नयन योजना, चिकित्सा सहायता योजना आदि का लाभ मिलेगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp