करीम सिटी कॉलेज में किया गया ई-वेस्ट बिन का उद्घाटन

Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज एवं टाटा स्टील `हुल्लाडेक` के संयुक्त तत्वावधान में करीम सिटी कॉलेज परिसर में ई-कचरे के संग्रह और पुनर्चक्रण करने के लिए ई-वेस्ट बिन का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आलेय अली, सईद साजिद परवैज, डॉ इब्राहिम, डॉ फिरोज इब्राहिम, डॉ सैफुल्लाह अंसारी, डॉ अफताब आलम अंसारी, `हुल्लाडेक` कलेक्शन पॉइंट की अपेक्षा शर्मा एवं अर्जुन कुमार गिल्ल द्वारा रिबन काटकर एवं ई-वेस्ट बिन में ई-कचरा डालकर इसका उदघाटन किया. भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है ई-वेस्ट: डॉ. मोहम्मद रेयाज डॉ. मोहम्मद रेयाज ने कहा कि जैसे-जैसे हमारी जनसंख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे हमारी जरूरतें और टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ रही है. जिसके चलते ई-वेस्ट की मात्रा भी बढ़ रही है. हर साल करीब 50 मिलियन टन तक ई-वेस्ट पैदा हो रहा हैं, जिन्हें अगर सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया तब भविष्य में यह एक बड़ा खतरा बनकर उभर सकता है. इससे बचने के लिए हमें अभी से लड़ना होगा. इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवक निखिल, अरुनव, प्रियंका, सलोनी, स्वीटी तन्तुबाई, गोपाल शाह, हर्षित अग्रवाल, बिशाखा कुमारी, जागृति बहल,शिवानी, प्रियंका, अत्रि, हर्ष, सुशीला, रुबीना, फरहान मौजूद रहे.
Leave a Comment