Search

द कश्मीर फाइल्स की छप्पर फाड़ कमाई, 13 दिन में 200.13 करोड़ का कलेक्शन

LagatarDesk : विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. आमतौर पर कोई भी फिल्म हफ्ते या दो हफ्ते में पर्दे से उतर जाती है. लेकिन द कश्मीर फाइल्स फिल्म की स्क्रीन बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में पैसों की बरसात कर रही है. रिलीज के बाद से ही कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कमाई के मामले में नये रिकॉर्ड कायम कर रही है.

द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिस

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किये हैं. अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में सिर्फ 13 दिन में 200.13 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसकी के साथ द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है.

पोस्ट पैनडेमिक एरा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स पोस्ट पैनडेमिक एरा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गयी है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़ और बुधवार को 10.03 करोड़ की कमाई. इसे भी पढ़े : भूमि">https://lagatar.in/hemant-government-will-withdraw-the-amendment-made-by-raghuvar-government-in-the-land-acquisition-act-2013/">भूमि

अधिग्रहण कानून 2013 में रघुवर सरकार के किये गए संशोधन को वापस लेगी हेमंत सरकार

कश्मीरी पंडितों के दर्द पर आधारित है फिल्म

द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इसे विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है. द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में हैं. इसे भी पढ़े : जोनल">https://lagatar.in/zonal-commander-bhikhan-ganjhu-disclosed-tpc-organization-uses-weapons-imported-from-nagaland/">जोनल

कमांडर भीखन गंझू का खुलासा – TPC संगठन नागालैंड से मंगाये हथियारों का करता है उपयोग

कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री

बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपनी रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं कई राजनीतिक दल ऐसे भी हैं जिन्होंने इस फिल्म को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. यह फिल्म 80 और 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और उनके पलायन की कहानी को दर्शाती है. [wpdiscuz-feedback id="fby3bgj5bz" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp