Search

आधी रात को लद्दाख और म्यांमार में धरती कांपी, भूकंप के झटकों से दहशत, घरों से बाहर भागे लोग

 Leh :  लद्दाख के लेह और म्यामांर में आधी रात को भूकंप से धरती हिल गयी. खबर है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आये. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान होने की बात सामने नहीं आयी है,  भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन  धरती हिलने से दहशत फैल गयी. भारत के पड़ोसी देश म्यामांर में झटके तेज थे, लेकिन किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इसे भी पढ़ें : अरुणाचल">https://lagatar.in/chinese-infiltration-in-arunachal-indian-army-foils-plan-many-soldiers-arrested-released-after-talks/">अरुणाचल

में चीनी घुसपैठ, भारतीय सेना ने मंसूबा विफल किया, कई सैनिकों को पकड़ा, बातचीत के बाद रिहा किया

 देर रात लगभग 12.30 बजे लद्दाख के लेह में भूकंप आया

नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार  देर रात लगभग 12.30 बजे लद्दाख के लेह में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.8 मापी गयी, भूकंप के झटका लगते ही लोग अफरातफरी में घरों से बाहर निकल आये.  इससे पहले रात 11.58 बजे म्यामांर के मोनीवा में भूकंप का झटका आया. यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 रही इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-8-october-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।8 अक्टूबर।शिक्षक नियुक्तिःCM की हरी झंडी।सरकार पर हमलावर हुए सुदेश।पांच अफीम तस्कर अरेस्ट।65th BPSC का निकला रिजल्ट।समेत कई खबरें और वीडियो

 बलूचिस्तान में भूकंप से 22 लोगों की मौत

इससे पूर्व गुरुवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पहाड़ी इलाके में तड़के आये 5.9 तीव्रता के भूकंप में कई मकान ढहने की खबर आयी थी. वहां कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 300 से अधिक लोग घायल हो गये. भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केन्द्र हरनाई में 15 किलोमीटर की गहराई पर था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp