Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में भी आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्या थी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. जब भूकंप आया तो आधे से ज्यादा लोग सो रहे थे.
बता दें कि रांची के अलावा कोलकाता में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, मंगलवार सुबह 6:10 बजे बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की धरती हिली. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था और गहराई 91 किलोमीटर थी.
भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में होने के कारण ओडिशा के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. जानकारी के अनुसार, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के अलावा पुरी, पारादीप, बारीपदा, संबलपुर, अनुगुल, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और बालेश्वर की भी धरती डोली.
दिल्ली-एनसीआर में एक दिन पहले आया था भूकंप
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. एक दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप आया था, जिससे लोगों में दहशत का माहौल था.