Ranchi : बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के बसेरा टोली में एक मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया. झारखंड में कई घंटों तक हुई लगातार बारिश से यह हादसा हुआ है. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी है. बच्चे की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें – लालू राज की तरह से झारखंड में भी शाम 7 बजे के बाद मेन रोड से कतराते हैं लोग – दीपक प्रकाश
मलबे में दबने से मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अजय लोहरा, पत्नी गुरूवारी देवी और अभिषेक कुमार व सौम्या कुमारी सो रहे थे. तभी 3 से 4 बजे के बीच अचानक से मिट्टी का दीवार भरभरा कर गिर गया. जिसमें दबने से एक बच्चे की मौत हो गयी.हादसे के बाद परिजनों की आवाज सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे. और मलबे में दबे अभिषेक का बाहर निकाला. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया.बसेरा टोली बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आता है इस बस्ती के लोग सारे टैक्स भरते हैं. इसके बावजूद गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया नहीं हो पाया है. गरीब झुग्गी झोपड़ी में जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें –Pegasus जासूसी मामला : सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को होगी सुनवाई, वरिष्ठ पत्रकार एन राम सहित अन्य ने दायर की है याचिका
हादसे के बाद जागे वार्ड पार्षद
नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उरांव बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है उस जमीन पर उनका मालिकाना दस्तावेज नहीं है. जिसके वजह से प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. जमीन में ये लोग सैकडों साल से रह रहे हैं उस जमीन पर रैयत की हैसियत से रह रहे हैं. और नेता चुनावी मुद्दों में इन गरीबों को इसी जमीन का मालिकाना हक दिलाने के आश्वासन देकर वोट लेने जरूर आते हैं लेकिन अब तक इन लोगों को न मालिकाना हक मिला और न सरकारी आवास मिला है.
बता दे कि इस इलाके में 15-20 परिवार रहते हैं. जो मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं. मृतक अभिषेक कुमार के पिता भी मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते हैं. इसलिए मिट्टी के झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. हालांकि वार्ड पार्षद ने हादसे के बाद इनलोगों के लिए जमीन देने की बात जरूर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –रांची : इटकी के कूर्गी बांध में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
Leave a Reply