Search

क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, Bitcoin समेत अन्य करेंसी लाल निशान पर, Avalanche 13 फीसदी लुढ़का

LagatarDesk : क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है. दुनियाभर के मार्केट शुक्रवार को लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं है. क्रिप्टो बाजार में भी जबरदस्त बिकवाली देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट कैप में करीब 7 फीसदी की गिरावट आयी है. जिसके बाद इसका मार्केट कैप घटकर 1.77 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है.

7.83 फीसदी टूटकर 36479 डॉलर पर पहुंचा बिटकॉइन

आज Bitcoin, Ethereum, Tether , BNB, XRP , Solana, Terra, Cardano, Avalanche, Polkadot, Shiba Inu और Dogecoin सभी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.  पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन में 7.83 फीसदी की गिरावट आयी है. इसकी कीमत घटकर 36479 डॉलर पर आ गयी है. एक सप्ताह में यह 8.17 फीसदी टूटा है. Ethereum की बात करें तो यह 6.26 फीसदी टूटकर 2748.67 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. सात दिनों में इस करेंसी में 6.25 फीसदी की गिरावट आयी है. Tether में हमेशा की तरह आज 0.04 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : गुनाहों">https://lagatar.in/sea-of-crimes-ias-pooja-singhal/">गुनाहों

का समंदर IAS पूजा सिंघल!

5.43 फीसदी फिसला XRP 

BNB की बात करें को आज यह 5.35 फीसदी की गिरावट के साथ 379.25 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में यह 6.64 फीसदी फिसला है. बीते 24 घंटे में XRP 5.43 फीसदी फिसला है. इसकी कीमत 0.6088 डॉलर पर पहुंच गयी है. सात दिनों में इसमें 5.46 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : एलन">https://lagatar.in/elon-musk-himself-to-be-the-temporary-ceo-of-twitter-parag-agarwal-will-be-on-leave/">एलन

मस्क खुद बनेंगे ट्विटर के Temporary सीईओ! पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी

24 घंटे में Solana 10.95 फीसदी टूटा

Solana की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यह 10.95 फीसदी टूटा है. इसकी कीमत 82.83 डॉलर पर पहुंच गयी है. एक सप्ताह में इसमें 15.48 फीसदी की गिरावट आयी है. बीते 24 घंटे में Terra 6.33 फीसदी फिसलकर 80.59 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. 7 दिनों में यह 8.96 फीसदी लुढ़का है.

सबसे अधिक बिकवाली Avalanche में, 12.30 फीसदी टूटी करेंसी

बीते 24 घंटे में Cardano 8.56 फीसदी लुढ़कर 0.7923 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में इसमें 6.24 फीसदी की गिरावट आयी है. Avalanche में आज 12.30 फीसदी की गिरावट आयी है. इसकी कीमत 58.78 डॉलर पर पहुंच गयी है. सात दिनों में यह 12.58 फीसदी टूटा है. Polkadot की बात करें तो इसमें 10.37 फीसदी की गिरावट आयी है. यह 14.53 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सात दिनों में यह 14.46 फीसदी लुढ़का है. बीते 24 घंटे में Dogecoin 4.33 फीसदी गिरकर 0.1288 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में यह 6.13 फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े : सेंट्रल">https://lagatar.in/central-bank-of-india-preparing-to-close-its-600-branches/">सेंट्रल

बैंक ऑफ इंडिया अपनी 600 ब्रांच को बंद करने की तैयारी में! एसेट्स की भी होगी बिक्री [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp