LagatarDesk : कर्ज में डूबी किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर रिटेल की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दूसरी तरफ फ्यूचर रिटेल, रिलायंस रिटेल के साथ 24,713 करोड़ की डील को लेकर करीब डेढ़ साल से ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही है. इस तनातनी की स्थिति के कारण फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के कारण निवेशकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
फ्यूचर रिटेल के शेयरों नें 16.5 फीसदी की गिरावट
फ्यूचर रिटेल के शेयरों में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले दो सत्र में पहले ही कंपनी के शेयर 15 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं. वहीं मंगलवार को फ्यूचर रिटेल के शेयरों नें 16.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. इस तरह पिछले तीन सत्र में कंपनी के शेयर 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. बीएसई पर फ्यूचर रिटेल के शेयर 16.54 फीसदी लुढ़ककर 29.75 रुपये पर आ गया. यह कंपनी के 52 हफ्तों का सबसे लो प्राइस है. इससे पिछले सत्र में फ्यूचर रिटेल के शेयर 35.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे.
इसे भी पढ़े : Lagatar Impact : हरमू बाजार को नगर निगम ने कराया साफ, चिकन-मटन दुकानों के कारण जमा था कचरे का अंबार
Future Lifestyle Fashions के शेयर भी 14.84 फीसदी टूटे
बता दें कि फ्यूचर ग्रुप की एक अन्य कंपनी Future Lifestyle Fashions के शेयर भी पिछले तीन सत्र में 30 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके हैं. इसके शेयर मंगलवार को 14.84 फीसदी तक टूटा है. दिन के कारोबार के दौरान यह टूटकर 31.55 रुपये पर आ गया था. इससे पिछले सत्र में फ्यूचर लाइफस्टाइल के शेयर 37.05 रुपये पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़े : अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट
इन कारणों से फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी
कर्ज में डूबी किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल के शेयर पिछले कुछ सत्र से लगातार दबाव में हैं. इसका कारण है कि फ्यूचर ग्रुप अपने रिटेल कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने को लेकर पिछले करीब डेढ़ साल से Amazon से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. फरवरी के आखिरी हफ्ते में यह रिपोर्ट आयी थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल के कई स्टोर्स के टेकओवर की प्रक्रिया में है. इस दौरान फ्यूचर ग्रुप ने शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी अपने स्टोर्स रिलायंस से वापस लेगी. इसके बाद से ही कंपनी के शेयर लगातार टूट रहे हैं.
इसे भी पढ़े : आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किये, सामाजिक समरसता का संदेश दिया
[wpse_comments_template]