Search

अफगानिस्तान में फिर भूकंप के तेज झटके, मजार-ए-शरीफ में 7 की मौत, 150 से अधिक घायल

Lagatar Desl :  अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. सोमवार की सुबह देश के कई इलाकों की धरती कांप उठी, जिससे लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. 

 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. वहीं भूकंप का केंद्र मजार-ए-शरीफ शहर से करीब 28 किलोमीटर गहराई में स्थित था.

 

रॉयटर्स के अनुसार, इस शक्तिशाली भूकंप में अब तक कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. झटकों के कारण कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय प्रशासन और राहत दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं.

 

स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अभी भी ध्वस्त इमारतों के मलबे में फंसे हैं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) ने भूकंप के बाद  अपने PAGER सिस्टम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो बड़े पैमाने पर जनहानि और नुकसान की संभावना को दर्शाता है. सोशल मीडिया पर मजार-ए-शरीफ से आई कई CCTV फुटेज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें झटकों की तीव्रता और मलबे में फंसे लोगों की भयावह तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

 

 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण बार-बार भूकंप की चपेट में आता है. यहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर से भूकंपीय गतिविधि अधिक रहती है. इससे पहले अगस्त महीने में भी यहां 6.0 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp