Lagatar Desl : अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. सोमवार की सुबह देश के कई इलाकों की धरती कांप उठी, जिससे लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. वहीं भूकंप का केंद्र मजार-ए-शरीफ शहर से करीब 28 किलोमीटर गहराई में स्थित था.
A 6.3-magnitude earthquake struck near the northern Afghan city of Mazar-e Sharif early on November 3, killing at least seven people and injuring about 150, provincial authorities said https://t.co/qdfMm6eaJ5 pic.twitter.com/QjOhuXhdfC
— Reuters (@Reuters) November 3, 2025
रॉयटर्स के अनुसार, इस शक्तिशाली भूकंप में अब तक कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. झटकों के कारण कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय प्रशासन और राहत दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं.
स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अभी भी ध्वस्त इमारतों के मलबे में फंसे हैं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) ने भूकंप के बाद अपने PAGER सिस्टम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो बड़े पैमाने पर जनहानि और नुकसान की संभावना को दर्शाता है. सोशल मीडिया पर मजार-ए-शरीफ से आई कई CCTV फुटेज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें झटकों की तीव्रता और मलबे में फंसे लोगों की भयावह तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
A 6.0-magnitude #earthquake has struck northern #Afghanistan 🇦🇫.
— 𝐊𝐡𝐚𝐥𝐢𝐝 𝐖𝐚𝐫𝐝𝐚𝐠🇦🇫 (@Kali_Vardag) November 3, 2025
Early reports indicate significant human and structural losses. Please keep Afghanistan in your thoughts and prayers, and support the ongoing recovery efforts ❤️🩹 pic.twitter.com/LPx90pmo2L
गौरतलब है कि अफगानिस्तान अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण बार-बार भूकंप की चपेट में आता है. यहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर से भूकंपीय गतिविधि अधिक रहती है. इससे पहले अगस्त महीने में भी यहां 6.0 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment