Search

इंडोनेशिया में रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी जारी

Jakarta : सोमवार रात इंडोनेशिया में रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आने की खबर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है. भूकंप के झटके डार्विन सहित ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी हिस्से में भी महसूस किये जाने की सूचना है. भूकंप के जोरदार झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है.

 

इसे भी पढ़ें : जोशीमठ">https://lagatar.in/joshimath-disaster-the-work-of-demolishing-unsafe-houses-buildings-hotels-starts-from-today/">जोशीमठ

आपदा : असुरक्षित मकानों, भवनों, होटलों को गिराने का काम आज से हो रहा शुरू

भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 97 किमी नीचे गहराई में था.

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार भूकंप इंडोनेशिया के तनिंबर क्षेत्र में आया था. भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 97 किमी नीचे गहराई में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार तड़के 3.17 बजे आया. भूकंप छोटे एशियाई देश पूर्वी तिमोर के उत्तर-पूर्व में आया जो बांदा सागर में केंद्रित था. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार डार्विन में चार मिनट तक धरती कांपती रही. भूकंप से हुए नुकसान के बारे में अधिक जानकारी का अभी तक समाने नहीं आयी है. इससे एक दिन पहले प्रशांत सागर में स्थित वानूआतू द्वीप समूह पर भूकंप के तेज झटके (रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.0) महसूस किये गये. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-said-states-have-the-right-to-form-committees-to-implement-ucc-forced-conversion-a-serious-issue-dismisses-petitions/">SC

ने कहा, राज्यों को UCC लागू करने के लिए समितियां बनाने का अधिकार, जबरन धर्म परिवर्तन गंभीर मसला, याचिकाएं खारिज

300 किमी के दायरे में सुनामी का खतरा

भूकंप का केंद्र पोर्ट ओलरी से 23 किमी दूर और पृथ्वी की सतह से 27 किमी गहराई में था. भूकंप इतना जोरदार था कि पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने 300 किमी के क्षेत्र में तटों पर सुनामी की चेतावनी जारी की थी. लगभग दो लाख 80 हजार की आबादी वाले वानूआतू में प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं. यहां कई ज्वालामुखी हैं जो सक्रिय हैं. जान लें कि इंडोनेशिया में अक्सर इस तरह के जोरदार भूकंप आते रहते हैं. यह कई बार भयानक सुनामी को ट्रिगर करते हैं. इस देश में हर साल हजारों लोग प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आकर काल कवलित हो जाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में सुनामी की चेतावनी नहीं

अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है. जॉइंट ऑस्ट्रेलियन सुनामी वॉर्निंग सेंटर के अनुसार ऑस्ट्रेलियन मेनलैंड, द्वीपों या क्षेत्रों के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp