Jakarta : पूर्वी इंडोनेशिया में आज मंगलवार को 7.3 की तीव्रता का भूकंप आने की खबर आयी हैं. इसके बाद इंडोनेशिया सरकार द्वारा सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है. सुनामी वॉर्निंग के अनुसार भूकंप केंद्र के हजार किलोमीटर तक के तटों के पास खतरनाक लहरें उठने की आशंका है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने जानकारी दी है कि भूकंप 03:20 जीएमटी पर फ्लोर्स सागर में 18.5 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर मौमेरे शहर के लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में आया है.
#Indonesia issues #tsunami warning after #quake of magnitude 7.5#earthquake #video
Tue Dec 14 2021
Ψ 𝖠 𝖡 𝖸 𝖲 𝖲 ℭ𝔥𝔯𝔬𝔫𝔦𝔠𝔩𝔢𝔰 | 𝙳𝚘𝚘𝚖 𝙽𝚎𝚠𝚜 pic.twitter.com/U8J6r4vSjf
— Ψ ABYSS Chronicles (@AbyssChronicles) December 14, 2021
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल पड़े. भूकंप से भयभीत लोगों इधर उधर भागते भी दिखे. इस भूकंप के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें इमारतें हिलती हुई दिख रहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी सीएम योगी के साथ रात एक बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, मुआयना किया, यात्रियों से मिले
लोगों के हताहत होने की आशंका कम ही है
पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर का कहना है कि भूकंप केंद्र के 1,000 किमी (600 मील) तक तटों के पास खतरनाक लहरें उठने की आशंका है. हालांकि यूएसजीएस ने कहा कि लोगों के हताहत होने की आशंका कम ही है, लेकिन हाल में आये भूकंपों से सुनामी और भूस्खलन जैसे खतरे उत्पन्न हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : चीन पूर्वी लद्दाख में बना रहा हाईवे और सड़क, अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहा
इंडोनेशिया में लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोग मारे गये थे
जान लें कि साल 2004 में इंडोनेशिया में भयावह भूकंप आया था. सुमात्रा के पास आये 9.1 तीव्रता के उस भूकंप के दौरान सुनामी ने भी दस्तक दी थी और इंडोनेशिया में लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोग मारे गये थे. जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने अनुसार, इस साल मई में इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के उत्तर पश्चिमी तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था.
2018 में एक शक्तिशाली भूकंप के कारण लोम्बोक द्वीप हिल गया था, जिसके बाद अगले कुछ सप्ताह में कई और झटके लगे थे. इसमें हॉलिडे द्वीप और पड़ोसी सुंबावा में 550 से अधिक लोगों की मौत हुई थी