Search

जम्मू-कश्मीर में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गयी तीव्रता

LagatarDesk :  जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सुबह-सुबह भूकंप से धरती हिली है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 170 किमी गहराई में बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में सुबह 5.35 में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूंकप आने से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. (देश-विदेश">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">देश-विदेश

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
)

जम्मू-कश्मीर में अप्रैल में भी आया था भूकंप

जम्मू-कश्मीर में 18 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गयी थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके 12 बजकर 9 मिनट पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किये गये थे.

इन जगहों में भी अप्रैल में महसूस किये गये थे भूकंप के झटके

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में 24 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी थी. वहीं 19 अप्रैल को इंडोनेशिया में भी भूकंप से धरती हिली थी. रिक्टर पैमाने पर भूकंपन की तीव्रता 6.0 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सुलावेसी से 779 किलोमीटर दूर था. इससे पहले ताइवान की राजधानी ताइपे में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-bodies-of-five-people-found-together-on-the-banks-of-ganga-ghat-of-buxar/">BIG

BREAKING : बक्सर के गंगा घाट के किनारे एक साथ मिला पांच लोगों का शव , मचा हड़कंप

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. भूकंप आने पर घबराये नहीं बल्कि कुछ खास बातों का ध्यान रखें. ऐसे में आप सुरक्षित बच सकते हैं.
  1. मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जायें.
  2. खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती. किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.
  3. अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है.
  4. घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.
  5. घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
इसे भी पढ़े : नहीं">https://lagatar.in/the-show-koffee-with-karan-will-not-stop-the-seventh-season-will-premiere-on-disney-hotstar/">नहीं

बंद होगा ‘कॉफी विद करण’ शो, Disney+Hotstar पर प्रीमियर होगा सातवां सीजन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment