Search

नेपाल में भूकंप से धरती कांपी, उत्तर भारत के कई शहरों में झटके लगे, म्यांमार की तबाही याद कर डरे लोग

NewDelhi : नेपाल में भूकंप आने की खबर है. यहां अचानक धरती कांपने लगी. चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी. झटके लगने पर लोग अपने घरों से निकल आये. जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 रही. बता दें कि नेपाल के साथ-साथ उत्तर भारत के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से धरती कांप गयी. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. विशेषज्ञों  के अनुसार  यह मध्यम तीव्रता का भूकंप था, लेकिन इससे भविष्य में किसी बड़ी हलचल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. [caption id="attachment_1033768" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Myamar.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> म्यांमार भूकंप [/caption] बता दें कि हाल में ही म्यांमार में 7.7 की तीव्रता से भूकंप आया था. वहां अभी तक 3000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. अरबों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ. सैकड़ों भवन जमीनदोज हो गये. थाईलैंड में भी भूकंप से भारीप विनाश हुआ है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा जारी डाटा के अनुसार, नेपाल में आज शुक्रवार देर शाम 7:52 बजे भूकंप आया. रिक्टेर स्केटल पर उसकी तीव्रता 5 मापी गयी. स्था7नीय लोग धरती डोलते ही कांप गये. वे डर गये, क्योंकि कुछ दिन पहले ही म्यांगमार और थाईलैंड में आये भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. इसे भी पढ़ें : चुनावी">https://lagatar.in/electoral-bonds-review-petition-seeking-confiscation-of-donations-worth-rs-16518-crore-rejected-in-supreme-court/">चुनावी

बॉन्ड : 16,518 करोड़ का चंदा जब्त करने की मांग वाली समीक्षा याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp