एएनआई के एक्स हैंडल पर पोस्ट किये गये वीडियो में फैन (पंखा) जो-जोर से हिलता नजर आ रहा है. श्रीनगर में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि जब भूकंप आया तो मैं ऑफिस में बैठा था. अचानक मेरी कुर्सी हिलने लगी. कितना नुकसान हुआ है, अभी इसका पता नहीं है. https://twitter.com/ANI/status/1913490788958249057
पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पंजाब (खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान) में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. एक हफ्ते में यह लगातार तीसरी बार है, जब पाकिस्तान में भूकंप आया है. इससे पहले 13 अप्रैल को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी में था. भूकंप के झटके पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों में भी महसूस किये गये थे.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
A local in Srinagar says, "...I felt the tremor. I was in the office when my chair shook..." pic.twitter.com/JvEAuoeoTk">https://t.co/JvEAuoeoTk">pic.twitter.com/JvEAuoeoTk
| An earthquake of magnitude 5.8 on the Richter scale hit Afghanistan at 12:17 PM (IST); tremors also felt in parts of Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1913491290710229085?ref_src=twsrc%5Etfw">April
19, 2025
Leave a Comment