New Zealand : न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गयी है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर बताया जा रहा है. अमेरिका के सुनामी वार्निंग सिस्टम ने 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाले द्वीपों के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा है कि भूकंप के तेज झटकों के बाद न्यूजीलैंड के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है. इस भूकंप से न्यूजीलैंड में कितनी हताहत हुई है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. (पढ़ें, झारखंड में सक्रिय 76 नक्सलियों पर नये सिरे से इनाम घोषित)
न्यूजीलैंड भूकंप के लिए माना जाता है काफी संवेदनशील
बता दें कि भूकंप के लिहाज से न्यूजीलैंड काफी संवेदनशील माना जाता है. न्यूजीलैंड दुनिया की दो प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों (प्रशांत प्लेट और ऑस्ट्रेलियाई प्लेट) की बाउंड्री पर स्थित है. न्यूजीलैंड में हर साल हजारों भूकंप आते हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इसका भूकंपीय गतिविधियों के क्षेत्र के किनारों पर बसा होना है, जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना में नौकरी गई तो शिक्षक से बने किसान, बंजर भूमि में कर दिया पुष्प शृंगार
भूकंप ने फरवरी में तुर्की और सीरिया में मचायी थी तबाही
6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. यह सीरिया और तुर्की के बॉर्डर पर है. ऐसे में दोनों देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचायी. इस भूकंप में 50 हजार लोगों की जान गयी. जबकि 5,20,000 अपार्टमेंट्स सहित 1,60,000 इमारतें ढह गयी थीं.
इसे भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम, रणधीर वर्मा ट्रॉफी में मैच जीता दुमका समेत लातेहार की कई खबरें पढ़ें
Leave a Reply