Search

पटना सहित उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में लगे भूकंप के झटके

Patna : बिहार की राजधानी पटना में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ सेकेंड के लिए 9 बजकर 25 मिनट पर लोगों ने झटका महसूस किया. पटना के अलावा उत्तर बिहार के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए. भूकंप का मेन केंद्र नेपाल में था. भूकंप आते ही लोगों में हड़कंप मच गया. लोग भागकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इससे कहीं से कोई जानमाल की कोई सूचना नहीं है.

शुक्रवार को दिल्ली में आया था भूकंप

इससे पहले शुक्रवार रात साढ़े दस बजे राजधानी दिल्ली में उत्‍तर भारत के अधिकतर इलाकों में  भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे. रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गयी थी.  नैशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी (NCS)  के अनुसार भूकंप का केंद्र मध्‍य एशिया का तजाकिस्‍तान रहा था. भूकंप के झटके एनसीआर के अलावा पंजाब, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू व कश्‍मीर तक महसूस किये गये थे. शुरू में भूकंप का केंद्र अमृतसर बताया गया था, लेकिन बाद में तजाकिस्‍तान में केंद्र होने की पुष्टि हुई थी. किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हुई थी. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-young-mans-second-marriage-by-fraud-arrested/27664/">कोडरमा:

धोखाधड़ी कर युवक ने की दूसरी शादी, गिरफ्तार

भूकंप 38 डिग्री उत्‍तरी और 73.58 डिग्री पूर्वी अक्षांश के बीच आया था

दिल्ली में आए भूकंप पर NCS के जेएल गौतम ने कहा था कि शुरुआती रिपोर्ट्स में भूकंप का केंद्र अमृतसर आया था.  “शुरुआत में सतह के 10 किलोमीटर नीचे रिक्‍टर स्‍केल पर 6.1 तीव्रता के भूकंप की जानकारी मिली थी. पहले केंद्र अमृतसर में पता लगा था मगर कुछ समय बाद उसे बदलकर तजाकिस्‍ताान पाया गया. भूकंप की तीव्रता भी 6.3 कर दी गई थी. NCS के अनुसार, शुक्रवार रात का भूकंप 38 डिग्री उत्‍तरी और 73.58 डिग्री पूर्वी अक्षांश के बीच आया था. यह भूकंप सतह के 74 किलोमीटर नीचे आया था. भूकंप का समय रात 10.31 बजे बताया गया था और इसके झटके अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान और उत्‍तर भारत में महसूस किए गए थे. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-dead-body-of-unidentified-woman-found-in-well-engaged-in-police-investigation/27646/">जामताड़ा:

कुएं में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp