Search

भूकंप के झटकों से कांपा ताइवान, भारी नुकसान, सुनामी का अलर्ट

Taiwan : रविवार को भूकंप के झटकों से ताइवान कांप उठा. ताइवान के दक्षिणपूर्वी तट पर रविवार को जोरदार भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई. इसके पहले शुरुआती छोटे झटके भी आए. वहीं, 17 सितंबर को भी यहां 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप ताइवान के ताइतुंग शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) नॉर्थ में आया. इसे लेकर जापान ने ताइवान के पास स्थित आइलैंड्स में सुनामी की चेतावनी जारी की है. बता दें कि ताइवान में पिछले 24 घंटे में तीन भयानक भूकंप (Earthquakes) आ चुके हैं. भूकंप इतना जोरदार था कि ताइवान में कई जगहों पर सड़कें टूट गई, ब्रिज और बड़ी-बड़ी इमारतें गिर गई. ट्रेनें पटरियों से उतर गई. यूली में एक स्टोर गिरने से उसमें चार लोग दब गए हैं. ब्रिज टूटने की वजह से कई गाड़ियां ब्रिज के नीचे गिर गईं. डोंगली स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतर गई. उस स्टेशन की छत भी गिर गई. यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इन भूकंपों के बाद ताइवान में सुनामी का अलर्ट जारी किया है. वहीं ताइनान और काओसंग इलाके में भूकंप का ज्यादा असर नहीं रहा. [caption id="attachment_422625" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/6-31.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> भूकंप के झटकों से कांपा ताइवान,[/caption] https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/5-27.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/4-32.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-a-girl-student-made-60-girls-mms-and-gave-it-to-the-boy-he-put-it-on-internet-eight-attempted-suicide/">पंजाब

: एक छात्रा ने 60 लड़कियों का MMS बनाकर लड़के को दिया, उसने इंटरनेट पर डाला, आठ ने की सुसाइड की कोशिश!

इस वजह से यहां ज्यादा आते हैं भूकंप

ताइवान रिंग ऑफ फायर इलाके में पड़ता है. यह इलाका ऐसी जगह पर है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं, सुनामी आती है, ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं. असल में ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के एकदम नजदीक बसा है. इन दोनों में किसी भी तरह की हलचल होती है, तो ताइवान पर भूकंप और सुनामी दोनों का खतरा बना रहता है. इससे पहले साल 2016 में आए भूकंप से ताइवान में 100 लोगों की मौत हुई थी. जबकि, 1999 में आए  7.3 तीव्रता के भूकंप से 2000 लोग मारे गए थे. इसे भी पढ़ें- आंध्र">https://lagatar.in/big-news-from-andhra-pradesh-and-telangana-nia-raids-23-places-on-pfi-radar/">आंध्र

प्रदेश और तेलंगाना से बड़ी खबर, NIA ने 23 जगहों पर छापा मारा, PFI रडार पर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp