Kolkata : चिर प्रतिद्वंद्वी फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थक रविवार शाम कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम के पास एकत्र हुए और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार व हत्या की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. इन दो प्रमुख भारतीय फुटबॉल क्लब के बीच डूरंड कप मैच, कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंताओं के बीच रद्द कर दिये जाने के बावजूद इनके समर्थक स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए. दोनों क्लब के समर्थक एक-दूसरे के झंडे थामे हुए थे.
VIDEO | “It is very shameful; law and order has completely collapsed in West Bengal. A football match could not happen… and look at police deployment, it looks like a riot is going on,” says All India Football Federation president Kalyan Chaubey after a Derby match between East… pic.twitter.com/I4ebUG7h13
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2024
VIDEO | Kolkata doctor rape-murder case: Supporters of Mohun Bagan and East Bengal football clubs detained as they protest outside Kolkata’s Salt Lake Stadium.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4)#KolkataDoctorDeath #KolkataDoctorCase… pic.twitter.com/7b3225VycU
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2024
पीड़िता के परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाये
उन्होंने पीड़िता के परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाये. पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी स्थिति पर नजर रखे हुए थी. एक अन्य प्रमुख फुटबॉल क्लब मोहम्मडन एससी के समर्थक भी कुछ देर बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये. विरोध प्रदर्शन ईएम बाईपास तक फैलने पर यातायात अवरुद्ध हो गया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में से कुछ को हिरासत में ले लिया. हालांकि, पुलिस शुरू में भीड़ को हटाने में कुछ हद तक सफल रही, लेकिन कुछ समय बाद प्रदर्शनकारी कम संख्या में फिर से इकट्ठा हो गये और नारे लगाने लगे. मोहन बागान के समर्थक बिट्टू सेनापति ने कहा, हम उस बहन के लिए न्याय चाहते हैं, जिसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गयी.
मैच के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की जायेगी…
हम मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन एससी के प्रशंसक यहां शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र हुए हैं. इतने सारे पुलिसकर्मी क्यों तैनात किये गये हैं? मैच क्यों रद्द करना पड़ा? क्या हमें पीड़िता के लिए न्याय मांगने का हक नहीं है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह खुफिया जानकारी मिली थी कि मैच के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की जायेगी, जिसके कारण मैच रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा,हमें विशेष जानकारी मिली थी कि कुछ समूह और संगठन स्टेडियम में अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे.
मैच देखने के लिए 63,000 दर्शकों के आने की उम्मीद थी
उन्होंने कहा कि मैच देखने के लिए 63,000 दर्शकों के आने की उम्मीद थी. उन्होंने कहा, फुटबॉल प्रेमियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने आज का मैच रद्द करने का निर्णय लिया.आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. 15 अगस्त की सुबह, जब इस जघन्य घटना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था, तब भीड़ ने अस्पताल के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की थी.