Search

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के दो बच्चों को मिल रहा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम का लाभ

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के दो बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम का लाभ मिलेगा. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी सिंहभूम जिले सहित पूरे देश से उक्त योजना से जोड़े गए बच्चों को संबोधित किया. पूर्वी सिंहभूम जिले के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम का संबोधन सुना. इस दौरान प्रधानमंत्री ने योजना से जोड़े गए बच्चों की शिक्षा एवं उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य के लिये सरकार द्वारा हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिलाया. साथ ही इसके लिये अधिकारियों को निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी-विधि व्यवस्था, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं पीएम केयर योजना से लाभान्वित दो बच्चे उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/one-crore-rewarded-naxalites-wife-sheela-marandi-discharged-from-rims-jail-shift-amid-heavy-security/">एक

करोड़ के इनामी नक्सली की पत्नी शीला मरांडी रिम्स से डिस्चार्ज, भारी सुरक्षा के बीच जेल शिफ्ट

कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान लागू की गई. 11 मार्च 2020 के बाद से अनाथ हुए (माता-पिता खोने वाले बच्चे) को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम से जोड़ा जाना जाना है. ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनसे जुड़ी संबंधित जानकारी बाल स्वराज्य पोर्टल एवं पीएम केयर्स पोर्टल पर अपलोड की जानी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के चिन्हित दो बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया. जिसके तहत उनके विद्यालय की वार्षिक फीस माफ करवायी गई, स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रतिमाह 2000 का भुगतान किया जा रहा है. राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पारिवारिक लाभ योजना, कोविड-19 से मृतक के आश्रित को 50000 रुपया अनुदान राशि, छात्रवृत्ति योजना इत्यादि से जोड़ा गया है.

23 वर्ष की आयु होने पर मिलेगा 23 लाख रुपया

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम का लाभ लेने वाले जिले के दोनों बच्चों का बैंक खाता (संयुक्त) उपायुक्त को अभिभावक बनाकर खोला गया है. जिसके तहत 23 वर्ष पूरे होने पर बच्चों को 10 लाख रुपया प्रदान किया जाएगा. जिससे उनके बालिग होने के बाद उनके आत्मनिर्भर बनने की राह में उक्त राशि मददगार साबित हो सके. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary30th-may-girls-in-upsc-basant-soren-sought-time-from-eci-mahua-maji-is-candidate-jmm/">शाम

की न्यूज डायरी।।30 मई।।UPSC में लड़कियों का परचम। बसंत सोरेन ने ECI से मांगा वक्त। महुआ माजी हैं JMM की रास प्रत्याशी। रांची में जमीन कारोबारी की हत्या। राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही। बिहार की खबरें पढ़ें व वीडियो देखें।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp