alt="" width="300" height="201" /> ट्राफी के साथ पूर्वी सिंहभूम की विजेता टीम[/caption] Jamshedpur: कोल्हान प्रमंडलीय चार दिवसीय मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां टीम के बीच चाईबासा में सोमवार को खेला गया. पूर्वी सिंहभूम की बालक वर्ग की टीम ने सरायकेला-खरसावां टीम को तीन गोल से पराजित कर विजय हासिल की. वहीं बालिका वर्ग की टीम ने फाइनल में खूंटी की टीम को चार गोल से पराजित कर जीत का सेहरा अपने नाम किया.
जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
जिला खेल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. कुमार ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन कर टीम विजयी होगी. कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में खूंटी व सिमडेगा जिला को भी शामिल किया गया था. चार दिवसीय प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में सभी जिलों की बालक और बालिका वर्ग की विजेता और उपविजेता टीम शामिल हुईं.कुल 10 टीमें आपस में भिड़ी, दो अलग-अलग पूल में बांटा गया
कुल 10 टीमें आपस में भिड़ी. 10 टीम को अलग-अलग दो पूल में बांटा गया था. सेमीफाइनल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम जिले की विजेता और उपविजेता टीम को आपस में प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी. इस कारण एक टीम को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा. प्रमंडलीय स्तर पर विजयी पूर्वी सिंहभूम की दोनों टीम अब रांची में आयोजित होने वाली चार दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. रांची के खेलगांव में 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में सभी जिलों की दो-दो टीमें शामिल होंगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment