युवकों का रुझान बढ़ेगा : बी बी दास
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को डीवीसी के स्टेशन क्लब में डीवीसी मैथन के प्रभारी परियोजना प्रधान बीबी दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं वजन उठाकर किया. उन्होंने कहा कि मैथन जैसे छोटे स्थान पर ईस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग का आयोजन काफी सम्मान की बात है. इससे पावर लिफ्टिंग के प्रति युवकों में रुझान बढ़ेगा. कहा कि आज पावरलिफ्टिंग युवाओं में काफी तेजी से फैल रहा है, जो हर जगह छोटे छोटे जीम के रूप में दिखाई भी दे रहा है. [caption id="attachment_204010" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="172" /> प्रतियोगिता में क्षमता का प्रदर्शन करती प्रतिभागी[/caption]
धनबाद के युवाओं के लिए बड़ा मौका
इस मौके पर मौजूद झारखंड पावर लिफ्टिंग के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पावर लिफ्टिंग के माध्यम से धनबाद जिले के युवाओं को प्रतियोगिता से जोड़ना मकसद है. इससे शरीर में स्फूर्ति के साथ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. सेना सहित हर क्षेत्र में पावरलिफ्टर की जरूरत है. इससे जुड़कर युवा वर्ग मुकाम पा सकते हैं.दो सौ पावर लिफ्टर आजमाएंगे ताकत
प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, असम राज्यों के करीब 200 पावर महिला पुरुष पावर लिफ्टर भाग ले रहे हैं, जो 3 दिन तक मैथन में अपनी अपनी ताकत आजमाएंगे. झारखंड पावर लिफ्टिंग के संयुक्त सचिव देवी प्रसाद चटर्जी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे, प्रतियोगिता का आयोजन मैथन फिट एंड स्लिम जीम द्वारा किया गया है, जिसके संचालक माधव एवं माधवी विलोचन हैं. उद्घाटन समारोह में डीवीसी के उप महाप्रबंधक एसके लाल, अभियंता राकेश केसरी, सीआईएसएफ के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/fight-over-property-dispute-in-maithon-two-women-injured/">मैथन में संपत्ति के विवाद पर मारपीट, दो महिलाएं घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment