Ranchi: रांची विश्वविद्यालय की बालिकाओं ने शुक्रवार को संबलपुर में खेले जा रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल लीग में पूर्वांचल विश्वविद्यालय को 5-3 से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा. रांची विश्वविद्यालय की टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. रांची की निक्की कल्लू ने खेल के तीसरे मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला. इसके 1 मिनट बाद पूर्वांचल की पीतांबरी कुमारी ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. खेल के 13 मिनट में अलबेला रानी टोप्पो ने गोल कर फिर से टीम को बढ़त दिला दी. लेकिन यह भी ज्यादा देर कायम नहीं रही 21 मिनट में पूजा कुमारी ने गोल कर फिर से टीम को बराबरी पर ला दिया, वहीं 30 मिनट में रांची की महिमा टेटे ने एक गोल किया. जबकि इसके 5 मिनट बाद पूर्वांचल की पीतांबरी ने फिर एक गोल कर टीम को फिर से बराबरी पर ला खड़ा किया. इस गोल के बाद रांची के खिलाड़ियों ने अपने खेल की शैली में कुछ परिवर्तन किया और इसका लाभ भी मिला. खेल के 51 मिनट में पूनम मुंडा ने गोलकर टीम को 4-3 की बढ़त दिला दी. उसके बाद खेल के 59 मिनट में पी कंदील ने गोल कर टीम को 5 -3 की बढ़त दिला दी और अंत तक इसी स्कोर में मैच खत्म हुआ.
इसे भी पढ़ें –गोड्डा : मुद्दों की नहीं, नफरत की बात करती है भाजपा– तेजस्वी यादव
Leave a Reply