Search

EC की कार्रवाई : ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक, दीदी ने कहा- फैसला असंवैधानिक, देंगी धरना

LagatarDesk : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर की कार्रवाई. सोमवार की देर शाम को इसकी जानकारी देते हुए आयोग ने बताया कि ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी गई है. ममता पर यह कार्रवाई उनके धार्मिक समुदाय को लेकर दिए बयान पर की गई है. उनके चुनाव प्रचार पर सोमवार रात आठ बजे से शुरू हो गई है.

कूचबिहार में भी किसी नेता के जाने पर 72 घंटे पर रोक है

चुनाव आयोग के इस फैसले पर सीएम ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. इस फैसले के विरोध में मंगलवार 13 अप्रैल को दिन के 12 बजे से कोलकाता के गांधी मूर्ति के सामने धरना दिया जाएगा. चौथे फेज की वोटिंग के दौरान कूचबिहार में फायरिंग में 4 लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग ने किसी भी नेता के जिले में जाने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी. इसके बाद से ममता लगातार इस मसले पर बयान दे रही हैं.

भड़काऊ बयानों से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. उनके भड़काऊ बयानों से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है. साथ ही इनसे चुनाव प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. आयोग ने ममता बनर्जी को सख्त चेतावनी के साथ सलाह दी है कि आचार संहिता लागू रहने के दौरान वे सार्वजनिक तौर पर इस तरह के बयान न दें. पश्चिम बंगाल में आठ फेज में होने वाले विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू हुए थे. इसमें 4 फेज पूरे हो चुके हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp