Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर, फैक्स नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं.
बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस दौरान यदि किसी को गड़बड़ी या उल्लंघन की सूचना देनी हो तो वह सीधे बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है. यहां प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. यह कंट्रोल रूम मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक सक्रिय रहेगा.
चुनाव आयोग द्वारा जारी संपर्क विवरण इस प्रकार हैं —
- फोन नंबर: 0612-2824001
- फैक्स नंबर: 0612-2215611
- ईमेल आईडी: ceo_bihar@eci.gov.in, ceobihar@gmail.com
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को स्टेट कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और मतदान के दौरान वेबकास्टिंग व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को जिलावार निगरानी रखने के निर्देश दिए. इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित पांडेय, प्रशांत सीएच और ओएसडी श्रीप्रकाश भी उपस्थित थे.

Leave a Comment