Search

विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा आयोजित रामराज मंदिर के कार्यक्रम पर ग्रहण, डीसी ने कहा कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई

Dhanbad : बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के रामराज मंदिर के 9 दिवसीय कार्यक्रम की भव्यता पर कोरोना के प्रशासनिक दिशा-निर्देशों ने संकट के बादल लगा दिए हैं. 13 फरवरी से 21 फरवरी 2021 तक निर्धारित किए गए. इस कार्यक्रम पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष सह धनबाद के डीसी उमाशंकर सिंह ने लिखित आदेश जारी किया है. जिसे कार्यक्रम में उत्साह में कमी आ सकती है. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-dgp-mv-rao-can-take-vrs-said-now-i-will-cultivate/26762/">पूर्व

डीजीपी एमवी राव ने कहा, अब करूंगा खेती, ले सकते हैं वीआरएस

डीसी ने कहा - आयोजन के लिए नहीं मिला है कोई आवेदन

उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने श्री रामराज सेवा समिति सहित एसएसपी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि आयोजन से संबंधी कोई आवेदन अभी तक उन्हे नहीं मिला है. मुख्य सचिव-सह-राज्य कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में जारी डीसी ने इस पत्र में बिना प्रशासनिक अनुमति के भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी के बारे में पूछा है.

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी कठोर कार्रवाई

उपायुक्त ने कहा है कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार जिले में किसी भी प्रकार का बड़ा कार्यक्रम की अनुमति नहीं है. विशेष परिस्थिति में एक सीमित संख्या में जिला प्रशासन की ओर से अनुमति दी जा रही है. गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जा सकती है. इसे भी पढ़ें -एचईसी">https://lagatar.in/railways-hec-officer-meets-drm/26759/">एचईसी

अधिकारी ने की डीआरएम से मुलाकात

मेला, जुलूस व प्रदर्शनी पर है पूरी तरह प्रतिबंध

डीसी के मुताबिक  कोविड निर्देश के अनुसार हर तरह के मेले, जुलूस, प्रदर्शनी एवं खेल आयोजन पर प्रतिबंध है. इन सबों से कोरोना के विस्तार की आशंका होती है.

लोगों की संख्या के बारे में यह है निर्देश

कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक बंद परिसर या पंडाल में 200 से ज्यादा लोग इक्ट्ठा नहीं किए जा सकते हैं. खुले में 300 से अधिक लोग नहीं हो सकते. वह भी कोविड सम्बंधी तमाम निर्देशों के पालन के साथ ही जमा हो सकते है. इसे भी पढ़ें -देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-deputy-commissioner-started-campaign-to-make-deoghar-as-tambakumukta/26751/">देवघर:

उपायुक्त ने देवघर को तंबाकूमुक्त बनाने का चलाया अभियान

निर्देश में यह है सजा का प्रावधान

डीसी के अनुसार निर्देशों का उल्लंघन करते हुए किसी तरह का आयोजन करने पर 2 साल तक कारावास और जुर्माना का प्रावधान है. यदि इस तरह के आयोजन से कोविड से किसी की जान चली जाती है या जान पर खतरा की आशंका है तो 3 साल कारावास और जुर्माने का प्रावधान है.

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा- लाखों लोग होंगे शामिल, ले ली है प्रशासन से अनुमति

वहीं विधायक ढुलू महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि हमने प्रशासन ने अनुमति ले ली है. विगत आठ फरवरी को एसडीएम से हमने परमिशन ले लिया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि, ‘‘कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होंगे’’ . हालांकि, उन्होंने आमजनों ने कोविड निर्देशों का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी अपील की है. सारा कार्यक्रम प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुरूप होगा. इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-rajeshs-ration-card-made-immediately-on-the-instructions-of-the-deputy-commissioner/26739/">धनबाद:

उपायुक्त के निर्देश पर तुरंत बना राजेश का राशन कार्ड

यह है कार्यक्रम

रामराज मंदिर चिटाही के द्वितीय वर्षगांठ पर 13 फरवरी से श्री विष्णु महायज्ञ आरंभ होगा, वहीं 21 को समापन होगा. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के मुताबिक 13 को कलश यात्रा, तेलमच्चो दामोदर नदी से निकलेगी. जिसमें 21000 श्रद्धालु कलश व ध्वज लेकर 15 किलोमीटर पैदल चलकर चिटाही रामराज मंदिर पहुंचेंगे. रास्ते में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी. श्रद्धालुओं के साथ देश की नामी गिरामी बैंड व झांकियां रहेंगी.

 सात दिनों तक शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास समेत दर्जनों कवियों का जुटान होगा और कवि सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा.

19 को पुरी के शंकराचार्य भी आयोजन में शामिल होंगे

20 को प्रख्यात भोजपुरी गायक खेसारी लाल का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं, प्रतिदिन भंडारा भी आयोजित होगा. मेले का भी आयोजन किया गया है. कुल मिलाकर वृहत पैमाने पर यह धार्मिक आयोजन होने जा रहा है. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-pension-court-listens-to-ccl-workers-pension-problems-assurances/26721/">बेरमो:

पेंशन अदालत ने सुनी सीसीएलकर्मी की पेंशन संबंधी समस्याएं, दिया आश्वासन

13 को आएंगे बाबूलाल मरांडी

आयोजन समिति के मुताबिक 13 को भाजपा विधायक दल के नेता एवं झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आने की भी बात कही जा रही है. वे मंदिर परिसर में धर्म ध्वजा फहराएंगे. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/representative-of-jharkhand-administrative-service-association-met-cm-indent-submitted/26728/">सीएम

से मिले झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी, मांगपत्र सौंपा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp