Search

दुनिया में बढ़ सकता है आर्थिक संकट, अमेरिका और चीन में बढ़े कर्ज डिफॉल्टर

Lagatar Desk: दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था माने जाने वाला अमेरिका पहली बार अपने कर्ज पर डिफॉल्ट करने की स्थिति में पहुंच गया है. अमेरिका ने 1 अगस्त को 28.48 लाख करोड़ डॉलर का डेट लिमिट दोबारा लागू किया. ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन तब से वित्तीय स्थिति पर नजर रख रही हैं. देश में इमरजेंसी एकाउंटिंग मानक अपनाया जा रहा हैं. इस स्थिति को एक्स्ट्राऑर्डिनरी मेजर्स कहते हैं. इन कदमों के जरिये सरकार कर्ज की सीमा तोड़े बिना अतिरिक्त लोन लेती रहती है. अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि दो ताकतवर देशों के इस संकट का असर पूरी दुनिया के वित्तीय व्यवस्था पर पड़ सकता है. [caption id="attachment_164301" align="aligncenter" width="786"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/janet-yellen-Reuters-300x169.jpg"

alt="" width="786" height="442" /> अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन (फाइल)[/caption]

अमेरिका के लिए 19 अक्टूबर का दिन महत्वपूर्ण

अमेरिकी कर्ज डिफॉल्ट के हिसाब से 19 अक्टूबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है. अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने राजनेताओं को चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस कर्ज की सीमा को बढ़ाने में असफल रहती है, तो अमेरिका की सरकार 18 अक्टूबर तक इन एक्स्ट्राऑर्डिनरी मेंजर्स के जरिये जुटाई जाने वाली रकम की प्रक्रिया से हाथ धो बैठेगी.

चीन बढ़ते कर्ज को छुपाने की कर रही कोशिश

गोल्ड मैन सेक्स के विश्लेषकों ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लोगों ने बढ़ते कर्ज संकट को छुपाने की कई कोशिश की है. इसके बाद भी चीन में 8.2 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज़ डिफॉल्ट होने की आशंका बढ़ गई है. चीन की स्थानीय सरकार अपने फाइनेंसिंग व्हीकल के जरिए यह लोन लेकर डेवलपमेंट के काम कर रही हैं, जिसे वापस करना अब मुश्किल हो रहा है.

चीनी सरकार ने कर्ज के बारे में नहीं दी दुनिया को जानकारी

चीन की सरकार ने वास्तव में अपने कर्ज संकट के बारे में दुनिया को जानकारी नहीं दी है. आरोप लग रहे हैं कि स्थानीय सरकारों ने अर्थव्यवस्था के आकार के करीब आधे के बराबर के लोन को छुपाने की कोशिश की है. पिछले साल के अंत तक चीन के स्थानीय सरकारों का कुल कर्ज बढ़कर 53 लाख करोड़ युआन पर पहुंच गया. यह साल 2013 की तुलना में 350 फ़ीसदी की वृद्धि है. इसे भी पढ़ें-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-to-provide-the-benefits-of-jal-jeevan-mission-scheme-to-the-villagers-the-chief-held-a-gram-sabha/">किरीबुरु

: ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना का लाभ दिलाने के लिए मुखिया ने की ग्रामसभा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp