कोरोना का अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा खास असर
सर्वे के अनुसार, ओमिक्रॉन का देश की अर्थव्यवस्था पर खास असर नहीं पड़ा. कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद भी अर्थव्यवस्था में रफ्तार बनी हुई है. सर्वे में कहा गया कि आने वाले समय में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी में भी रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं आने वाले वित्त वर्ष में एग्री सेक्टर का स्थिर प्रदर्शन जारी रहने का अनुमान जताया गया है. इसे भी पढ़े : मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-shopkeepers-association-started-camping-campaign-leaving-home-and-took-to-the-road-with-family/">मोरहाबादीदुकानदार संघ ने डेरा डालो अभियान किया शुरू, घर छोड़ परिवार संग सड़क पर उतरे
आने वाले समय में महंगाई में होगा नियंत्रण
इकोनॉमिक सर्वे में महंगाई को लेकर भी अनुमान जताया गया. इसमें कहा गया कि आने वाले समय में इसमें नियंत्रित हो सकता है. आर्थिक सर्वे से पता चल रहा है कि देश की अर्थव्यस्था अब महामारी के असर से निकल चुकी है और आगे बढ़ने के लिये तैयार है. इसे भी पढ़े : मनरेगा">https://lagatar.in/machine-work-was-being-done-in-mnrega-after-the-death-of-two-children-the-secret-was-open-fir-was-registered-against-5-people/">मनरेगामें मशीन से हो रहा था काम, दो बच्चों की मौत के बाद खुला राज, 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज
इस सेक्टर में रहेगी इतनी ग्रोथ
सर्वे में कहा गया कि एग्रीकल्चर सेक्टर में 3.9% ग्रोथ का अनुमान है. वहीं 2020-21 में यह 3.6 फीसदी थी. इंडस्ट्रियल सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्रोथ का अनुमान है. इस सेक्टर में 2021-22 में 11% ग्रोथ रहने का अनुमान है. हालांकि 2020-21 में यह निगेटिव (-7%) रही थी. 2021-22 में सर्विस सेक्टर में 8.2% ग्रोथ का अनुमान जताया गया है. पिछले साल यानी 2020-21 में 8.6 परसेंट की गिरावट आयी थी.इकोनॉमी ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे ये फैक्टर
समीक्षा में कहा गया कि महामारी से आने वाले समय में अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक असर नहीं होगा. यह मानते हुए ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया गया है. बड़े पैमाने पर वैक्सीन की कवरेज, सप्लाई से जुड़े रिफॉर्म्स से हुए फायदे, नियमों में ढील दिए जाने, एक्सपोर्ट में ठोस वृद्धि और पूंजीगत खर्च बढ़ाने की सहूलियत से ग्रोथ को मजबूती मिलेगी. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/dependents-are-unable-to-take-benefits-under-disaster-management-lack-of-information/">बेरमो: आश्रित नहीं ले पा रहे आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाला लाभ, जानकारी की कमी
शाम में मीडिया को संबोधित करेंगे सीईए
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ हुई थी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की. आज शाम 3.45 बजे नये चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंत नागेश्वरन समीक्षा को लेकर मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.सर्वे से नियुक्त हुए नये सीईए
पूर्व सीईए KV Subramanian ने दिसंबर 2021 में 3 साल का अपना कार्यकाल पूरा कर लिया. सरकार ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को वी. अनंत नागेश्वरन को सीईए बनाया. इस आर्थिक समीक्षा को तैयार करने का काम KV Subramanian के कार्यकाल में ही शुरू हो गया था. बाद में सीईए का पद खाली होने के चलते इसे प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल की अगुवाई में तैयार किया गया. इसे भी पढ़े : 7th-10th">https://lagatar.in/7th-10th-jpsc-after-continuous-troubles-many-officers-of-the-commission-may-fall/">7th-10thJPSC : लगातार फजीहतों के बाद गिर सकती है आयोग के कई अधिकारियों पर गाज! [wpse_comments_template]

Leave a Comment