Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड की अर्थव्यवस्था में पिछले तीन वर्षों में लगातार वृद्धि हुई है. राज्य के स्थिर मूल्यों पर जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) में औसतन वार्षिक 7.7 प्रतिशत और वर्तमान मूल्यों पर जीएसडीपी में 10.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है.
वित्तीय वर्ष में स्थिर पर 6.7%,वर्तमान मूल्यों पर 9.8% वृद्धि का अनुमान
राज्य का जीएसडीपी जो वर्ष 2011-12 में 1,50.918 करोड़ रुपए था. इस वित्तीय वर्ष (2024-25) के अंत तक स्थिर मूल्यों पर दोगुना और वर्तमान मूल्यों पर तीन गुना से अधिक होने का अनुमान है. इस वित्तीय वर्ष (2024-25) में स्थिर मूल्यों पर 6.7 प्रतिशत और वर्तमान मूल्यों पर 9.8 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है. इस अवधि में स्थिर मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय में औसतन वार्षिक 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जबकि चालू मूल्यों पर 9.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की गयी.
जानें स्थिर और चालू मूल्यों पर क्या है प्रति व्यक्ति आय
स्थिर मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2021-22 में 57,172 रुपये से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 65,062 रुपये हो गयी. वहीं चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2021-22 में 88,500 रुपये से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 1,05. 274 रुपये हो गयी. राज्य के जीएसडीपी के चालू और आगामी वित्तीय वर्षों में भी वृद्धि की गति को बनाये रखने का अनुमान लगाया गया है.
वृद्धि की गति
- - स्थिर मूल्यों पर जीएसडीपी में औसतन वार्षिक 7.7 प्रतिशत की वृद्धि
- - वर्तमान मूल्यों पर जीएसडीपी में 10.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि
प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
- - स्थिर मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय में औसतन वार्षिक 6.7 प्रतिशत की वृद्धि
- - चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय में 9.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि
आगामी वर्षों में वृद्धि की उम्मीद
- - राज्य के वास्तविक जीएसडीपी में चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) मंं 6.7 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान
- - अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान
राज्य की आर्थिक वृद्धि का अनुमान
- - राज्य के वास्तविक जीएसडीपी में चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान
- - अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान
राज्य के जीएसडीपी में वृद्धि का अनुमान
- - वर्ष 2024-25 में : - स्थिर मूल्यों पर : 3,04,165 करोड़ रुपये, - वर्तमान मूल्यों पर : 5,06,356 करोड़ रुपये
- - वर्ष 2025-26 में: - स्थिर मूल्यों पर : 3,26,941 करोड़ रुपये, - वर्तमान मूल्यों पर : 5,56,286 करोड़ रुपये
वर्ष 24-25 व 2025-26 के लिए राज्य की प्रति व्यक्ति आय के अनुमान
- - वर्ष 2024-25 में : - स्थिर मूल्यों पर : 68,612 रुपये, - वर्तमान मूल्यों पर : 1,14,271 रुपये
- - वर्ष 2025-26 में : - स्थिर मूल्यों पर: 72,836 रुपये, - वर्तमान मूल्यों पर : 1,24,079 रुपये
Leave a Comment