Search

ED की कार्रवाई, जगन मोहन रेड्डी के 27 करोड़ के शेयर, डालमिया सीमेंट की 793 करोड़ की जमीन जब्त

NewDelhi/Hyderabad : प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी और डालमिया सीमेंट पर बड़ी कार्रवाई किये जाने की खबर है. आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा डालमिया सीमेंट की  लगभग  793 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच कर दी गया है आरोप है आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में 417 हेक्टेयर के लाइम स्टोन की खरीदारी में धांधली की गयी थी. यह भी आरोप है कि इस घोटाले में पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी को लगभग 150 करोड़ का लाभ अवैध तरीके से मिला जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने जगन मोहन रेड्डी के 27.5 करोड़ रुपए के शेयर अस्थायी रूप से जब्त कर लिये है. कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के 14 साल पुराने मामले में हुई है, जिसमें क्विड प्रो क्वो (कुछ पाने के बदले कुछ देना) निवेश होने के आरोप हैं. इसके अलावा ED (हैदराबाद टीम) ने जगन रेड्डी की तीन कंपनियों कार्मेल एशिया होल्डिंग्स, सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और हर्षा फर्म में किये गये निवेश को जब्त किया है. इस क्रम में डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (DCBL) की लगभग 377.2 करोड़ रुपए की जमीन जब्त किये जाने की खबर है. हालांकि DCBL के अनुसार यह जमीन 793.3 करोड़ रुपए मूल्य की है. बताया गया है कि इस मामले के तार 2011 में CBI द्वारा दर्ज केस से जुड़े हुए है. आरोप है कि DCBL ने रघुराम सीमेंट्स लिमिटेड (जगन रेड्डी से जुड़ी कंपनी) में 95 करोड़ रुपए का निवेश किया था. इसका लाभ उन्हे मिला था. जगन रेड्डी ने अपने पिता ( तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी) के प्रभाव का इस्तेमाल कर DCBL को आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में 417 हेक्टेयर की खनन लीज मुहैया कराई थी. इस मामले में CBI ने 2013 में जगन रेड्डी, DCBL पर IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की थी. महत्वपूर्ण बात यह है कि जगन रेड्डी सहित उनके ऑडिटर और पूर्व सांसद वी विजय साई रेड्डी और DCBL के पुनीत डालमिया पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर रघुराम सीमेंट के शेयर एक फ्रेंच कंपनी PARFICIM को 135 करोड़ में बेचे थे. इसमें से जगन को हवाला के जरिए 55 करोड़ रुपए नकद दिये गये. यह खुलासा मई 2010 से जून 2011 के बीच दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग की रेड में मिले दस्तावेजों से हुआ. इसे भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद">https://lagatar.in/murshidabad-violence-governor-riched-malda-met-riot-victims-vhp-to-protest-across-country-on-saturday-demand-for-imposition-of-presidents-rule/">मुर्शिदाबाद

हिंसा : राज्यपाल मालदा पहुंचे, दंगा पीड़ितों से मिले, विहिप का शनिवार को देश भर में प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp