Dhanbad: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को शुरु किये गये सर्वे का दायरा बढ़ा दिया है. ईडी ने पहले बोकारो के डीसी ऑफ़िस में सर्वे शुरु किया. इसके बाद ईडी की एक दूसरी टीम ने धनबाद के बंदोबस्त कार्यालय में सर्वे किया.
पीएमएलए 2002 की धारा 16 के तहत किये गये सर्वे के दौरान ईडी ने धनबाद के बंदोबस्त कार्यालय से ज़मीन से जुड़े कुछ दस्तावेज जब्त किये. इससे बोकारो भूमि घोटाले के सिलसिले में सरकारी कार्यालयों में सर्वे का दायरा बढ़ कर पांच हो गया.
ईडी न 22 अप्रैल के डीएफ़ओ बोकारो, सीओ बोकारो और पुरुलिया स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सर्वे किया. 23 अप्रैल को बोकारो डीसी और धनबाद के बंदोबस्त कार्यालय में सर्वे किया.
इसे भी पढ़ें- IMF ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद