Search

हजारीबाग डॉ अर्जुन कुमार के सन साईन अस्पताल में भी ED की छापेमारी

Hazaribag: आयुष्मान भारत योजना में फर्जी बिल भुगतान को लेकर ईडी (इनफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट) जिन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, उसमें एक हजारीबाग में भी. हजारीबाग के मासीपीढ़ी स्थित सन साईन अस्पताल में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यह अस्पताल डॉ अर्जुन कुमार की है. इस अस्पताल पर आरोप है कि आयुष्मान योजना के लाभुकों को भर्ती करके गलत तरीके से क्लेम लिया है. [caption id="attachment_1033473" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/ARJUN-KUMAR.jpg"

alt="AC" width="600" height="400" /> डॉ अर्जुन कुमार की फोटो[/caption] सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी यह अस्पताल सुर्खियों में आया था. तब एक मर चुके मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा है, दिखाया गया था. दरअसल, आयुष्मान योजना के तहत मरीज भर्ती हुआ था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन सन साईन अस्पताल के रिकॉर्ड में इलाज चल ही रहा था. इसे भी पढ़ें -ED">https://lagatar.in/ed-raid-update-what-is-the-ayushman-scam-and-who-is-accused-of-what/">ED

छापेमारी का UPDATE: क्या है आयुष्मान घोटाला और किस पर है क्या आरोप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp