वही हुआ जिसका डर था, पंकज भाग नहीं पाया, आख़िर ED ने उसको माइनिंग घोटाले में पकड़ लिया,पंकज @JmmJharkhand">https://twitter.com/JmmJharkhand?ref_src=twsrc%5Etfw">@JmmJharkhand
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July">https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1549397717700460551?ref_src=twsrc%5Etfw">July
का महासचिव व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का प्रतिनिधि है । लगता है कि अब भ्रष्टाचार का दरवाज़ा टूटेगा
19, 2022
पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में थे 11.88 करोड़ रुपये
अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये जमा थे, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है. इससे पहले, ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 5.34 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई थी. इस तलाशी अभियान के दौरान, ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पांच स्टोन क्रशर, पांच अवैध बंदूक और कारतूस भी जब्त किए थे. इसे पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-vice-chancellor-inspects-tribal-department-emphasizes-on-infrastructure/">रांची:कुलपति ने जनजातीय विभाग का किया निरीक्षण, आधारभूत सुविधा पर जोर
alt="" width="720" height="420" />
alt="" width="720" height="418" />
alt="" width="720" height="424" />
पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
अवैध खनन से 100 करोड़ रुपये की हुई कमाई
साहेबगंज में अवैध खनन से 100 करोड़ से ज्यादा जुटाये गये हैं. जिसमें कई नौकरशाहों और राजनेताओं के पैसे भी शामिल हैं. ये बातें ईडी ने 15 जुलाई को जारी प्रेस रिलीज में कही थी. ईडी को विभिन्न व्यक्तियों के बयानों, डिजिटल साक्ष्यों और दस्तावेजों सहित जांच के दौरान एकत्र किये गए सबूतों से पता चला कि जब्त नकदी/बैंक बैलेंस वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किये जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुए हैं.EDने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर केस दर्ज किया था
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर बीते चार जून को केस दर्ज किया था. उन पर साहिबगंज जिले के बरहरवा थाने में वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसके तहत उन्हें अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में ईडी ने शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया था. शंभु ने ईडी को दिये अपने बयान में राज्य के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम का नाम लिया था. इसे भी पढ़ें- ED">https://lagatar.in/ed-arrested-pankaj-mishra-after-questioning/">EDने पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा को किया अरेस्ट, सीएम के विधायक प्रतिनिधि हैं पंकज

Leave a Comment