Search

ईडी ने मानव तस्करी के किंगपिन पन्नालाल महतो की 3.36 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त

Ranchi  : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को झारखंड में मानव तस्करी के किंगपिन करोड़पति पन्नालाल महतो की 3.36 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया.  यह संपत्ति रांची और खूंटी में है. इसके अलावा कई बैंकों में जमा रुपये को भी ईडी ने जब्त किया है. ये सभी पन्नालाल महतो और उसकी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर हैं. सुनीता देवी को एनआईए ने मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है.

इन संपत्तियों को ईडी ने किया जब्त

ईडी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए रांची अरगोड़ा मौजा स्थित 95.16 डिसमिल जमीन, जो पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता देवी के नाम पर है. खूंटी जिले का हुटार मौजा स्थित चार एकड़ जमीन, खूंटी टोला मौजा स्थित 1.27 एकड़ जमीन को जब्त किया है. ये सभी पन्नालाल महतो और उसकी पत्नी के नाम पर हैं. इन सभी संपत्तियों की कुल कीमत 2.96 करोड़ रुपये है. इसके अलावा ईडी ने खूंटी और दिल्ली के अलग-अलग बैंक खाते में जमा कुल 1.77 करोड़ की राशि को जब्त किया है. ईडी ने 22.39 लाख कीमत की फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया है. इसे भी पढ़ें –  गाइडलाइन">https://lagatar.in/guidelines-are-not-only-restrictions-what-is-the-preparation-to-protect-against-corona-government-should-issue-white-paper-bjp/">गाइडलाइन

नहीं केवल पाबंदियां, क्या है कोरोना से बचाव की तैयारी, श्वेतपत्र जारी करे सरकार : BJP

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का किया है मामला दर्ज

पन्नालाल महतो खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के गनालोया गांव का निवासी है. उस पर 15 साल में झारखंड की 5000 लड़कियों का सौदा कर 80 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है. उसके खिलाफ झारखंड पुलिस के अलावा एनआइए भी केस दर्ज कर जांच कर रही है. एक साल पहले ही ईडी ने मनी लौंड्रिंग एक्ट में केस दर्ज कर पन्ना लाल महतो के खिलाफ अनुसंधान शुरू किया था. एनआइए ने  फरवरी 2021 में पन्नालाल महतो के भाई शिव शंकर गंझू उर्फ शिव शंकर महतो उर्फ शंकर को भी गिरफ्तार किया था. शिव शंकर गंझू दो प्लेसमेंट एजेंसी का संचालक था, जिनमें एक एजेंसी मेसर्स लक्ष्मी प्लेसमेंट सर्विस व दूसरी बिरसा सिक्यूरिटी एंड प्लेसमेंट एजेंसी है, जिसे पन्ना लाल महतो संचालित करता था. अब रिमांड पर ईडी पन्ना के नेटवर्क की जानकारी हासिल करेगा, ताकि उसकी संपत्ति को चिह्नित कर उसे विधिवत जब्त किया जा सके. इसे भी पढ़ें – अनिल">https://lagatar.in/many-ips-including-ips-anil-palta-manoj-kaushik-gave-property-details/">अनिल

पाल्टा, मनोज कौशिक समेत कई IPS ने दिया संपत्ति का ब्योरा, गड़िदेशी निकले सबसे अमीर

पन्ना लाल महतो को एनआइए ने किया था गिरफ्तार

पन्नालाल महतो को एनआइए ने वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था. एनआइए ने उसे खूंटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) थाने में 19 जुलाई 2019 को दर्ज एक केस में गिरफ्तार की थी. उस वक्त से ही वह जेल में है. इस केस को टेकओवर करते हुए एनआइए ने चार मार्च 2020 को प्राथमिकी दर्ज की थी. अनुसंधान के दौरान एनआइए को यह जानकारी मिली कि आरोपित पन्नालाल महतो व उसकी पत्नी सुनीता देवी दिल्ली में तीन प्लेसमेंट एजेंसी से बड़े पैमाने पर मानव तस्करी कर रहे हैं. आरोपित झारखंड से गरीब बच्चे-बच्चियों को नौकरी दिलाने के नाम पर तस्करी करते हैं और दिल्ली तथा आसपास के राज्यों में उनका सौदा कर देते हैं. वहां उनका शोषण होता है. पन्नालाल महतो झारखंड, ओडि़शा के सुदूरवर्ती इलाकों की लड़कियों काे स्वयं व दलालों के माध्यम से मुंबई, पंजाब, हरियाणा, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, पटना, बंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, गोवा व देश के बाहर भी घरेलू काम, बंधुआ मजदूरी, कारखाना में मजदूरी व देह व्यापार के लिए बेच देता था.

पन्ना की इन एजेंसी से रही है सांठगांठ

  • बिरसा भगवान ट्राइबल वेलफेयर शकूरपुर, नियर ब्रिटानिया चौक, दिल्ली
  • गायत्री इंटरप्राइजेज, बी-180, शकूरपुर, नजदीक सम्राट सिनेमा, दिल्ली
  •  लक्ष्मी प्लेसमेंट सर्विस, शकूरपुर, नियर ब्रिटानिया चौक, दिल्ली[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp